महाराष्ट्र: फ्लोर टेस्ट की पूर्व संध्या पर शिंदे गुट, बीजेपी विधायकों और अन्य नेताओं के बीच होटल में हुई बैठक

By रुस्तम राणा | Published: July 3, 2022 09:19 PM2022-07-03T21:19:43+5:302022-07-03T22:56:02+5:30

शिंदे सरकार को 4 जुलाई, सोमवार को फ्लोर टेस्ट का सामना करना है। ऐसे में यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हालांकि सीएम शिंदे यह दावा कर चुके हैं कि उन्हें 170 से अधिक विधायकों का समर्थन प्राप्त है। 

Maharashtra CM Eknath Shinde along with his faction of Shiv Sena MLA holds a meeting with Deputy CM Devendra Fadnavis, BJP MLAs, and other party leaders at a hotel | महाराष्ट्र: फ्लोर टेस्ट की पूर्व संध्या पर शिंदे गुट, बीजेपी विधायकों और अन्य नेताओं के बीच होटल में हुई बैठक

महाराष्ट्र: फ्लोर टेस्ट की पूर्व संध्या पर शिंदे गुट, बीजेपी विधायकों और अन्य नेताओं के बीच होटल में हुई बैठक

Highlightsसीएम शिंदे कह चुके हैं उन्हें 170 विधायकों का है समर्थन इसमें बागी गुट के 39, बीजेपी के 106 और निर्दलीय विधायक शामिल स्पीकर चुनाव में बीजेपी के राहुल नार्वेकर को मिले थे 164 वोट

मुंबई: फ्लोर टेस्ट की पूर्व संध्या में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बीजेपी और शिवसेना के बागी विधायकों के अलावा पार्टी के अन्य नेताओं के साथ एक होटल में बैठक की है। शिंदे सरकार को 4 जुलाई, सोमवार को फ्लोर टेस्ट का सामना करना है। ऐसे में यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हालांकि सीएम शिंदे यह दावा कर चुके हैं कि उन्हें 170 से अधिक विधायकों का समर्थन प्राप्त है। 

रविवार को हुए राज्य के विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विधायक राहुल नार्वेकर ने जीत हासिल की है। उन्होंने ठाकरे गुट की शिवसेना के उम्मीदवार राजन साल्वी को मात दी है। मतदान में जहां नार्वेकर को 164 वोट मिले हैं तो वहीं साल्वी को महज 107 वोटों से संतोष करना पड़ा। जबकि, सपा के दोनों विधायकों और एआईएमआईएम के विधायक ने किसी भी पक्ष में मतदान नहीं किया।

 

रविवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह सीएम की रेस में कभी नहीं थे। उन्होंने महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि हम ही असली शिवसेना हैं। यह शिवसेना और बीजेपी की सरकार है। 

महाराष्ट्र विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या 288 है। इसमें शिवसेना के बागी गुट के पास 39 विधायक हैं। जबकि शिंदे सरकार में शामिल बीजेपी के पास 106 विधायक हैं। इसके अलावा वर्तमान सरकार को निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है। सीएम शिंदे ने दावा किया है कि उनके पास 170 विधायकों का समर्थन है। ऐसी स्थिति में शिंदे सरकार आराम से अपना बहुतम साबित कर देगी।

Web Title: Maharashtra CM Eknath Shinde along with his faction of Shiv Sena MLA holds a meeting with Deputy CM Devendra Fadnavis, BJP MLAs, and other party leaders at a hotel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे