लाइव न्यूज़ :

Maharashtra Chunav 2024: पुणे कांग्रेस में विद्रोह?, टिकट नहीं तो उल्हास उर्फ ​​आबा बागुल, कमल व्यवहारे और मनीष आनंद निर्दलीय उतरे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 29, 2024 22:07 IST

Maharashtra Chunav 2024: पार्वती विधानसभा क्षेत्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) को आवंटित होने के बाद बागुल ने यहां से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। व्यवहारे और आनंद ने क्रमशः कस्बा पेठ और शिवाजीनगर से पर्चा भरा।

Open in App
ठळक मुद्देराकांपा (एसपी) ने पार्वती सीट से अश्विनी जगताप को टिकट दिया है। पार्वती क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की माधुरी मिसाल से हार गए थे।आनंद सहित अन्य उम्मीदवारों में नाराजगी पैदा हो गई।

Maharashtra Chunav 2024: पुणे के तीन वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। इन नेताओं में पूर्व नगर पार्षद उल्हास उर्फ ​​आबा बागुल, पूर्व महापौर कमल व्यवहारे और मनीष आनंद शामिल हैं। पार्वती विधानसभा क्षेत्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) को आवंटित होने के बाद बागुल ने यहां से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। व्यवहारे और आनंद ने क्रमशः कस्बा पेठ और शिवाजीनगर से पर्चा भरा।

राकांपा (एसपी) ने पार्वती सीट से अश्विनी जगताप को टिकट दिया है। हालांकि, 2019 के विधानसभा चुनाव में जगताप पार्वती क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की माधुरी मिसाल से हार गए थे। शिवाजीनगर में कांग्रेस ने मौजूदा भाजपा विधायक सिद्धार्थ शिरोले के खिलाफ दत्ता बहिरत को मैदान में उतारा है, जिससे आनंद सहित अन्य उम्मीदवारों में नाराजगी पैदा हो गई।

कांग्रेस ने कसबा पेठ में अपने मौजूदा विधायक रवींद्र धांगेकर पर एक बार फिर भरोसा जताया है। साल की शुरुआत में हुए यहां हुए उपचुनाव में धांगेकर ने भाजपा के हेमंत रासने को हराया था। 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में उनका मुकाबला एक बार फिर रासने से होगा। बागुल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “यह गलत धारणा है कि पार्वती सीट पर पारंपरिक रूप से राकांपा (अविभाजित) का दबदबा है।

यह पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रहने तक कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी। 2009 में इसे सामान्य श्रेणी की सीट घोषित कर दिया गया।” उन्होंने कहा कि राकांपा (अविभाजित) लगातार तीन बार पार्वती निर्वाचन क्षेत्र में जीत दर्ज करने में नाकाम रही। बागुल ने कांग्रेस के साथ अपने 40 साल पुराने जुड़ाव का हवाला देते हुए कहा, “पार्वती सीट कांग्रेस को आवंटित करने की हमारी मांग को नजरअंदाज कर दिया गया।”

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, “अश्विनी जगताप 2019 में पार्वती सीट से चुनाव हार गए थे। इस तरह के रुख के साथ राहुल गांधी कब प्रधानमंत्री बनेंगे?” कांग्रेस से बगावत करने के बाद कसबा पेठ से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल करने वाली व्यवहारे ने कहा कि उन्होंने 25 वर्षों तक पुणे नगर निगम में काम किया है।

मनीष आनंद ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के आग्रह पर उन्होंने शिवाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ने का फैसला किया है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने कहा कि वरिष्ठ नेता बागुल, व्यवहारे और आनंद से बात करेंगे। उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि वे समझेंगे और महायुति गठबंधन को हराने के बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपना नामांकन वापस लेंगे।”

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024कांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट