महाराष्ट्र: मसाला उत्पादनकर्ता से 14.70 लाख रुपये की ठगी

By भाषा | Updated: June 27, 2021 18:41 IST2021-06-27T18:41:19+5:302021-06-27T18:41:19+5:30

Maharashtra: Cheated of Rs 14.70 lakh from spice producer | महाराष्ट्र: मसाला उत्पादनकर्ता से 14.70 लाख रुपये की ठगी

महाराष्ट्र: मसाला उत्पादनकर्ता से 14.70 लाख रुपये की ठगी

नागपुर, 27 जून नागपुर में मसाला उत्पादन करने वाली एक कंपनी के मालिक से दो लोगों ने एक मशहूर सुपरमार्केट चेन में आपूर्तिकर्ता के रूप में पंजीकृत कराने के नाम पर कथित तौर पर 14.70 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित रवि बुरदे (38) ने दोनों आरोपियों के खाते में इस साल 22 जनवरी से एक मार्च के भीतर 14.70 लाख रुपये जमा किए ताकि वे उन्हें आपूर्तिकर्ता के रूप में पंजीकृत करा दें।

शुरुआत में बुरदे को आरोपियों ने फोन पर कहा कि उन्हें वेंडर कोड लेने के लिए तीन लाख रुपये की रिश्वत देनी होगी।

कलामना पुलिस ने शनिवार को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत धोखाधड़ी समेत अन्य अपराधों को लेकर मामला दर्ज कर लिया। इनमें से एक आरोपी ने दावा किया था कि वह ठाणे जिले के भिवंडी का रहने वाला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Cheated of Rs 14.70 lakh from spice producer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे