महाराष्ट्र: सरकारी अधिकारी से रिश्वत मांगने पर एसीबी के पूर्व अधिकारियों पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: June 15, 2021 15:52 IST2021-06-15T15:52:05+5:302021-06-15T15:52:05+5:30

Maharashtra: Case registered against former ACB officials for demanding bribe from government official | महाराष्ट्र: सरकारी अधिकारी से रिश्वत मांगने पर एसीबी के पूर्व अधिकारियों पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र: सरकारी अधिकारी से रिश्वत मांगने पर एसीबी के पूर्व अधिकारियों पर मामला दर्ज

बीड, 15 जून महाराष्ट्र के बीड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक मामले में फंसे एक सरकारी अधिकारी से कथित तौर पर रिश्वत मांगने के आरोप में एक पुलिस निरीक्षक समेत अपने दो पूर्व कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया है।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग के ब्रांच इंजीनियर शेख समद नूर मोहम्मद को इस साल अप्रैल में एक हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद से, एसीबी के एक निरीक्षक राजकुमार पाडवी ने दो लाख रुपये तथा एक अन्य कर्मी प्रदीप वीर ने 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।

अधिकारी ने कहा, “पाडवी इस मामले में जांच अधिकारी था। शेख के परिजन द्वारा एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक और एसीबी की औरंगाबाद इकाई के पुलिस अधीक्षक से संपर्क करने से बाद एक जांच शुरू की गई। पाडवी और वीर को भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी से हटा दिया गया और उन्हें उनकी इकाई में भेज दिया गया जहां वह प्रतिनियुक्ति से पहले तैनात थे। सोमवार रात को बीड पुलिस थाने में दोनों के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Case registered against former ACB officials for demanding bribe from government official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे