महाराष्ट्र : पुणे के मेट्रो रेल कारशेड से कारतूस बरामद

By भाषा | Updated: August 26, 2021 16:48 IST2021-08-26T16:48:34+5:302021-08-26T16:48:34+5:30

Maharashtra: Cartridges recovered from metro rail carshed in Pune | महाराष्ट्र : पुणे के मेट्रो रेल कारशेड से कारतूस बरामद

महाराष्ट्र : पुणे के मेट्रो रेल कारशेड से कारतूस बरामद

महाराष्ट्र में पुणे के कोथरुड इलाके में स्थित मेट्रो कारशेड साइट पर काम कर रहे एक श्रमिक को कथित तौर पर गोली लग गयी जबकि मौके से कुछ कारतूस बरामद किए गए। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक कोथरुड में पुणे मेट्रो कारशेड साइट पर काम कर रहे एक श्रमिक को बुधवार की शाम को कथित तौर पर एक गोली लगी, जिसमें वह मामूली रूप से घायल हो गया । उन्होंने बताया कि इसके बाद उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। पुणे मेट्रो के जनसंपर्क अधिकारी हेमंत सोनावणे ने कहा, “कोथरुड के वनाज़ में हिल व्यू पार्क कार डिपो में ईटीओ भवन की छत पर बुधवार को कुछ कारतूस मिले, एक गोली परिसर में काम करने वाले मजदूरों में से एक को लगी। हमने पुणे पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी है।“ इस बीच, कोथरुड पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कारतूस बरामद होने की घटना पुष्टि करते हुए कहा कि इसको लेकर अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Cartridges recovered from metro rail carshed in Pune

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे