शिंदे सरकार ने औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने के उद्धव सरकार के फैसले को बताया अवैध, ठाकरे गुट ने किया विरोध

By रुस्तम राणा | Published: July 16, 2022 03:34 PM2022-07-16T15:34:55+5:302022-07-16T15:37:11+5:30

शिंदे सरकार ने शनिवार को औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने की घोषणा की है। 

maharashtra cabinet rename aurangabad as sambhajinagar and osmanabad as dharashiv | शिंदे सरकार ने औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने के उद्धव सरकार के फैसले को बताया अवैध, ठाकरे गुट ने किया विरोध

शिंदे सरकार ने औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने के उद्धव सरकार के फैसले को बताया अवैध, ठाकरे गुट ने किया विरोध

Highlightsशिंदे सरकार ने औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव कियाएमवीए सरकार के फैसले को किया अमान्य, कहा- पिछली सरकार द्वारा अल्पमत में लिया गया था निर्णय

मुंबई: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के द्वारा औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने की समीक्षा करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले के खिलाफ औरंगाबाद में शिवसेना (ठाकरे गुट) ने विरोध प्रदर्शन किया है। शिंदे सरकार ने शनिवार को औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने की घोषणा की है। 

साथ ही कहा कि इससे पहले कि सरकार (एमवीए सरकार) का फैसला गैर कानूनी था। शिंदे सरकार ने कहा, उद्धव सरकार ने यह फैसला तब लिया जब उनकी सरकार अल्पमत में थी, इसीलिए इस पर हम फैसला लेंगे।

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के उपरोक्त शहरों और एयरपोर्ट का नाम बदलने का ऐलान किया था। उनकी सरकार के द्वारा ये ऐलान तब हुआ था जब एकनाथ शिंदे के साथ करीब 40 विधायक गुवाहाटी पहुंच गए थे। एकनाथ शिंदे ने सीएम बनने के बाद अब खुद कैबिनेट बैठक कर इस फैसले पर मुहर लगाई है। 

औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने को लेकर इससे पहले एकनाथ शिंदे ने कहा था कि उद्धव ठाकरे ने ये फैसला नहीं लिया था, बल्कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने कई दशक पहले औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने का ऐलान किया था।

Web Title: maharashtra cabinet rename aurangabad as sambhajinagar and osmanabad as dharashiv

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे