Maharashtra Cabinet Expansion: बीसीसीआई सचिव के बाद कोषाध्यक्ष का भी पद खाली?, देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल में आशीष शेलार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 15, 2024 20:56 IST2024-12-15T20:55:32+5:302024-12-15T20:56:33+5:30

Maharashtra Cabinet Expansion: अक्टूबर 2022 में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष का पद संभालने वाले शेलार ने पिछले महीने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वांद्रे पश्चिम सीट जीतने के बाद नागपुर में कैबिनेट मंत्रियों में से एक के रूप में शपथ ली।

Maharashtra Cabinet Expansion Post Treasurer vacant after BCCI Secretary Ashish Shelar in Devendra Fadnavis cabinet | Maharashtra Cabinet Expansion: बीसीसीआई सचिव के बाद कोषाध्यक्ष का भी पद खाली?, देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल में आशीष शेलार

file photo

Highlightsउच्चतम न्यायालय ने 2016 में लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करते हुए फैसला सुनाया। कोई भी मंत्री और लोक सेवक बीसीसीआई का सदस्य नहीं बन सकता। विधायकों के लिए बोर्ड में पदाधिकारी बनने का रास्ता साफ कर दिया था।

Maharashtra Cabinet Expansion: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता आशीष शेलार के रविवार को देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) में कोषाध्यक्ष का पद खाली होना तय है। अक्टूबर 2022 में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष का पद संभालने वाले शेलार ने पिछले महीने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वांद्रे पश्चिम सीट जीतने के बाद नागपुर में कैबिनेट मंत्रियों में से एक के रूप में शपथ ली।

उच्चतम न्यायालय ने 2016 में लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करते हुए फैसला सुनाया था कि कोई भी मंत्री और लोक सेवक बीसीसीआई का सदस्य नहीं बन सकता। हालांकि शीर्ष अदालत ने सितंबर 2022 में बीसीसीआई को अपने संविधान में संशोधन करने की अनुमति दी थी जिसने विधायकों के लिए बोर्ड में पदाधिकारी बनने का रास्ता साफ कर दिया था।

इसके बाद शेलार उसी साल अक्टूबर में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष बने थे। शेलार मौजूदा समिति के दूसरे अधिकारी हैं जो अपने पद से हटे हैं। इससे पहले जय शाह बीसीसीआई सचिव के पद से हटकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन बने थे। शाह ने आईसीसी में अपना कार्यकाल एक दिसंबर को शुरू किया था।

जबकि बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने नौ दिसंबर को संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया को बोर्ड का अंतरिम सचिव नियुक्त किया था। सैकिया सितंबर 2025 तक बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में अपनी नई भूमिका में बने रहेंगे। उसके बाद यह पद स्थायी रूप से भर दिया जाएगा।

Web Title: Maharashtra Cabinet Expansion Post Treasurer vacant after BCCI Secretary Ashish Shelar in Devendra Fadnavis cabinet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे