Maharashtra Cabinet Expansion: 3 दिन में विभाग आवंटन?, देवेन्द्र फडणवीस ने कहा- मंत्रियों को ढाई साल का कार्यकाल मिलेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 16, 2024 06:22 IST2024-12-16T06:06:47+5:302024-12-16T06:22:13+5:30

Maharashtra Cabinet Expansion: उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि पार्टी से बनाये गए मंत्रियों को ढाई साल का कार्यकाल मिलेगा।

Maharashtra Cabinet Expansion Devendra Fadnavis said When will you do EVM-EVM Allotment departments new ministers two-three days | Maharashtra Cabinet Expansion: 3 दिन में विभाग आवंटन?, देवेन्द्र फडणवीस ने कहा- मंत्रियों को ढाई साल का कार्यकाल मिलेगा

file photo

Highlights अजित पवार ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वालों को ढाई महीने में भी बदला जा सकता है। फडणवीस ने कहा कि महायुति सरकार महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेगी। विभागों के आवंटन पर फैसला कर लिया है और दो से तीन दिनों में इसकी घोषणा कर दी जाएगी

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि नए मंत्रियों को अगले दो-तीन दिनों में विभागों का आवंटन कर दिया जाएगा। राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर, मंत्रिमंडल विस्तार के तहत सत्तारूढ़ गठबंधन के 39 विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि महायुति के सहयोगी दलों ने मंत्रियों के कार्यकाल के दौरान उनके प्रदर्शन की ‘ऑडिट’ कराने पर सहमति जताई है। हालांकि, फडणवीस ने इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई, लेकिन उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनकी पार्टी से बनाये गए मंत्रियों को ढाई साल का कार्यकाल मिलेगा। उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वालों को ढाई महीने में भी बदला जा सकता है। फडणवीस ने कहा कि महायुति सरकार महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने विभागों के आवंटन पर फैसला कर लिया है और दो से तीन दिनों में इसकी घोषणा कर दी जाएगी। हमारा प्रशासन तेजी से विकास करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।’’ उन्होंने महायुति सरकार को ‘‘ईवीएम की सरकार’’ कहने के लिए विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) की आलोचना की।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी सरकार इसलिए सत्ता में आई कि हर वोट महाराष्ट्र के लिए गया। मेरी सरकार संविधान के अनुसार काम कर रही है और संविधान का सम्मान करना हमारी प्राथमिकता है।’’ फडणवीस ने बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की विशेष जांच टीम (एसआईटी) से जांच कराने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मामला सीआईडी ​​को सौंप दिया गया है और जांच के लिए एक विशेष एसआईटी गठित की जाएगी। दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि परभणी में हिंसा की साजिश रची गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पुलिस को परभणी में पथराव करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।’’

फडणवीस ने कहा कि उन्होंने और उनके सहयोगियों- एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने नये मंत्रियों से कहा है कि उनके प्रदर्शन का ऑडिट किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम तीनों इस पर सहमत हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के जिन नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई, उन्हें संगठनात्मक भूमिका दी जा सकती है।

Web Title: Maharashtra Cabinet Expansion Devendra Fadnavis said When will you do EVM-EVM Allotment departments new ministers two-three days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे