महाराष्ट्र: जमीन विवाद को लेकर भाजपा पार्षद ने युवक पर किया हमला

By भाषा | Updated: January 6, 2021 20:06 IST2021-01-06T20:06:59+5:302021-01-06T20:06:59+5:30

Maharashtra: BJP councilor attacked youth over land dispute | महाराष्ट्र: जमीन विवाद को लेकर भाजपा पार्षद ने युवक पर किया हमला

महाराष्ट्र: जमीन विवाद को लेकर भाजपा पार्षद ने युवक पर किया हमला

ठाणे, छह जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल्याण शहर के स्थानीय निकाय में एक भाजपा पार्षद को बुधवार को जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक एस एफ कदम ने बताया कि मनोज राय को स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और नौ जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि एक शिकायत के आधार पर धारा 326 और भादसं के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत 14 अगस्त,2020 को आरोपी पार्षद और कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर उसे धमकाया और पीटा।

उन्होंने कहा कि इस मामले में कम से कम चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और आगे की जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: BJP councilor attacked youth over land dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे