महाराष्ट्र : लातूर से तीन लाख कीमत के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त, दो पर मुकदमा दर्ज
By भाषा | Updated: December 4, 2021 19:59 IST2021-12-04T19:59:51+5:302021-12-04T19:59:51+5:30

महाराष्ट्र : लातूर से तीन लाख कीमत के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त, दो पर मुकदमा दर्ज
लातूर (महाराष्ट्र), चार दिसंबर महाराष्ट्र के लातूर में शनिवार को पुलिस ने एक दुकान पर छापेमारी की कार्रवाई कर प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू उत्पाद जब्त किया जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये है। अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने दिन में शिरूर अनंतपाल इलाके की दुकान पर छापेमारी की कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि मामले में संजय बसंवत सलगारे (46) और आकाश अशोक कोरे (24) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जो दुकानदार हैं और गुटखा व तंबाकू उत्पाद बेच रहे थे।
उन्होंने बताया कि छापेमारी की यह कार्रवाई चकूर पुलिस सबडिविजन में अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।