महाराष्ट्र: रेड जोन में शराब की दुकान खोलने पर औरंगाबाद के AIMIM सांसद ने दी विरोध प्रदर्शन की धमकी, कहा- हम सड़कों पर करेंगे तोड़-फोड़
By पल्लवी कुमारी | Updated: May 4, 2020 07:57 IST2020-05-04T07:57:54+5:302020-05-04T07:57:54+5:30
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12,974 पहुंच गया। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 548 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र ही है।

Aurangabad Mp Imtiyaz Jaleel (File Photo)
औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद के सांसद और एआईएमआईएम (AIMIM) नेता इम्तियाज जलील ने कथित तौर पर धमकी दी है कि अगर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शराब की दुकानें खोली गई तो वह सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। सांसद इम्तियाज जलील ने कहा है कि अगर रेड जोन में भी शराब की दुकानें खोलने का फैसला सरकार ने लिया है और ! अगर औरंगाबाद में दुकानें खोली गई, तो हम लॉकडाउन के प्रतिबंधों को तोड़, जबरन इन दुकानों को बंद कर देगें। यह शराब बेचने और माताओं और बहनों के लिए समस्याएं पैदा करने का समय नहीं है।
सांसद इम्तियाज जलील ने कहा है कि वह पुलिस सुरक्षा में भी शराब की दुकानें खोलने की इजाजत नहीं देंगे और इन्हें जबरन बंद कराएंगे। सांसद इम्तियाज जलील ने अपने फेसबुक पोस्ट में भी यह दावा किया है। उन्होंने कहा है, कोरोना वायरस के हालात को सरकार ने ठीक ढंग से संभाल लिया है लेकिन लॉकडाउन के बीच शराब के ठेकों को खोलने की अनुमति दी जाती है तो यह मूर्खतापूर्ण फैसला होगा।
Govt decides to open liquor shops even in red zone! If shops in Aurangabad open we'll break lockdown restrictions&forcibly close these shops. Will make many women come out on streets. This isn't time to sell liquor&create problems for mothers&sisters: Aurangabad MP #Maharashtra
— ANI (@ANI) May 4, 2020
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने फैसला लिया है कि आज से (4 मई) से शुरू हो रहे लॉकडाउन के तीसरे चरण में ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में ही नहीं रेड जोन में भी शराब की दुकानें खुलेंगी। हालांकि राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि कंटेनमेंट जोन को इससे अलग रखा जाएगा। जिसके बाद सांसद इम्तियाज जलील ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। राज्य में पछले महीने लॉकडाउन लागू होने के बाद से शराब की दुकानें बंद हैं।
Maharashtra Government has issued a list of activities that will be allowed and not allowed in different zones of the state. #COVID19Lockdownhttps://t.co/5IgZmA8jhqpic.twitter.com/cyTEpAhn7m
— ANI (@ANI) May 3, 2020
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के हाल ही में दिए बयान कि अगर कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी के उपायों का सख्ती से पालन होता है तो राज्य में शराब की दुकानों पर कोई पाबंदी नहीं होगी। इसके बाद भी सांसद इम्तियाज जलील ने सोशल मीडिया के जरिए इसका विरोध जताया था।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12,974 पहुंच गया। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 548 लोगों की मौत हुई है। अब तक 2,115 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 10,311 लोग उपचाराधीन हैं। राज्य में अब तक 1,70,139 लोगों की जांच की गई है।