Maharashtra Assembly polls: महाराष्ट्र में सब ठीक बा!, ‘बेकार मंत्री’ चव्हाण, कदम ने कहा, फड़नवीस का पलटवार-क्या शिवसेना नेता की टिप्पणियां महायुति गठबंधन...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 19, 2024 16:41 IST2024-08-19T16:38:40+5:302024-08-19T16:41:24+5:30

Maharashtra Assembly polls: पूर्व मंत्री रामदास कदम ने महाराष्ट्र के तटीय जिलों से गुजरने वाले मुंबई-गोवा राजमार्ग पर अधूरे काम को लेकर चव्हाण पर कटाक्ष किया।

Maharashtra Assembly polls Everything is fine Useless ministers Ravindra Chavan Ramdas Kadam said Devendra Fadnavis said Are comments against Mahayuti alliance | Maharashtra Assembly polls: महाराष्ट्र में सब ठीक बा!, ‘बेकार मंत्री’ चव्हाण, कदम ने कहा, फड़नवीस का पलटवार-क्या शिवसेना नेता की टिप्पणियां महायुति गठबंधन...

file photo

Highlights14 साल के इंतजार के बाद तो भगवान राम का भी वनवास खत्म हो गया था।मुंबई-गोवा राजमार्ग पर समस्याएं जस की तस हैं। देवेंद्र फड़नवीस को चव्हाण से इस्तीफा मांगना चाहिए।

Maharashtra Assembly polls: शिवसेना नेता रामदास कदम ने मुंबई-गोवा राजमार्ग की खराब स्थिति को लेकर सोमवार को भाजपा नेता और महाराष्ट्र के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मंत्री रविंद्र चव्हाण को ‘बेकार मंत्री’ करार दिया। इस पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने सवाल उठाया कि क्या रामदास की टिप्पणियां महायुति गठबंधन के सिद्धांतों के अनुरूप है। ठाणे में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मंत्री रामदास कदम ने महाराष्ट्र के तटीय जिलों से गुजरने वाले मुंबई-गोवा राजमार्ग पर अधूरे काम को लेकर चव्हाण पर कटाक्ष किया।

उन्होंने कहा, ‘‘14 साल के इंतजार के बाद तो भगवान राम का भी वनवास खत्म हो गया था, लेकिन मुंबई-गोवा राजमार्ग पर समस्याएं जस की तस हैं। हम आज भी अच्छी सड़कों से वंचित हैं। राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री रविंद्र चव्हाण पूरी तरह से बेकार जान पड़ते हैं। गठबंधन में होने के बावजूद मेरा खुले तौर पर मानना ​​है कि देवेंद्र फड़नवीस को चव्हाण से इस्तीफा मांगना चाहिए।’’

उन्होंने समीक्षा बैठकों और दौरों के उद्देश्य पर भी सवाल उठाया, जब सड़कों की हालत में अब भी सुधार नहीं हुआ है। शिवसेना नेता की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए फड़नवीस ने कहा,‘सार्वजनिक रूप से ऐसी टिप्पणी करते समय रामदास कदम किस गठबंधन सिद्धांत का पालन कर रहे हैं। हमारे साथ आंतरिक रूप से अपनी चिंताओं को उठा सकते थे। फिर भी, मैं उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गौर करूंगा।’

Web Title: Maharashtra Assembly polls Everything is fine Useless ministers Ravindra Chavan Ramdas Kadam said Devendra Fadnavis said Are comments against Mahayuti alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे