महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस 25 साल बाद बीजेपी के इस 'गढ़' में सेंध लगाने में कामयाब

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 25, 2019 09:54 AM2019-10-25T09:54:01+5:302019-10-25T09:54:01+5:30

Nagpur West election results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में नागपुर पश्चिम सीट से कांग्रेस ने बीजेपी को 25 साल बाद हार का स्वाद चखाया

Maharashtra Assembly Polls 2019: Nagpur West results: Congress breaks BJP stronghold after 25 years | महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस 25 साल बाद बीजेपी के इस 'गढ़' में सेंध लगाने में कामयाब

कांग्रेस ने नागपुर पश्चिम सीट पर 25 साल बाद लहराया परचम

Highlightsनागपुर पश्चिम सीट पर कांग्रेस ने 25 साल बाद लहराया परचमइस सीट से कांग्रेस के विकास ठाकरे ने बीजेपी के सुधाकर देशमुख को हराया

किसी समय भाजपा का अभेद्य गढ़ रहे पश्चिम नागपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में गुरुवार को कांग्रेस ने सेंध लगाने में सफलता हासिल की। 25 साल बाद इस क्षेत्र में कांग्रेस को सफलता हासिल हुई है। हालांकि जीत का अंतर अधिक नहीं था। कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे ने भाजपा उम्मीदवार सुधाकर देशमुख को 6 हजार 377 वोटों से हराया। 

ठाकरे को बैलेट वोट मिलाकर कुल 83262 वोट हासिल हुए। इसमें बैलेट वोट की संख्या 297 थी। भाजपा उम्मीदवार देशमुख को बैलेट वोट मिलाकर कुल 76 हजार 885 वोट हासिल हुए। मतदान के बाद से ही माना जा रहा था कि इस चुनाव में कांटे की टक्कर होगी। 

हालांकि इस सीट से कांग्रेस चुनाव जीतेगी इस बात के आसार काफी कम नजर आ रहे थे। लेकिन सुबह मतगणना शुरू होते ही स्थिति धीरे-धीरे साफ होना शुरू हो गई थी। मतगणना शुरू होने के बाद पहले दौर में भाजपा उम्मीदवार देशमुख ने 602 वोटों से बढ़त हासिल की थी। लेकिन दूसरे ही दौर में उन्होंने यह बढ़त खो दी। कांग्रेस उम्मीदवार ठाकरे 176 वोटों से आगे हो गए। 

मतगणना स्थल पर मौजूद पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि देशमुख अगले दौर में वापसी जरूर करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तीसरे दौर में ठाकरे ने 3330 वोटों की बढ़त हासिल कर ली। चौथे दौर में वोटों का अंतर बढ़कर 4739 हो गया। चौथे दौर में ठाकरे को 22 हजार 398 व देशमुख को 17 हजार 659 वोट हासिल हुए थे। इसके बाद देशमुख मतगणना के 17वें दौर तक पीछे रहे।

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: Nagpur West results: Congress breaks BJP stronghold after 25 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे