महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः बीजेपी-शिवसेना और अन्य दलों के महागठबंधन का ऐलान
By स्वाति सिंह | Updated: September 30, 2019 20:07 IST2019-09-30T19:59:52+5:302019-09-30T20:07:30+5:30

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः बीजेपी-शिवसेना और अन्य दलों के महागठबंधन का ऐलान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को भाजपा-शिवसेना और अन्य सहयोगी दलों के बीच गठबंधन की आधिकारिक घोषणा की गई। हालांकि, अभी सीट-शेयरिंग को लेकर कोई बात नहीं कही गई है।
Alliance between Shiv Sena, BJP and other allies for the Maharashtra Assembly elections announced officially. Seat-sharing to be announced soon. pic.twitter.com/gEQsW7g0bQ
— ANI (@ANI) September 30, 2019
शिवसेना ने विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन को अंतिम रूप दिया
महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सोमवार को यहां कहा कि भाजपा और शिवसेना ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे संबंधी समझौते को अंतिम रूप दे दिया है।
पाटिल ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एक संयुक्त बयान के जरिये सीटों के बंटवारे संबंधी समझौते की घोषणा करेंगे।
ठाकरे के एबी फार्म को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को सौंपे जाने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम हुआ है। एबी फार्म में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों का उल्लेख होता है। इस बीच उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वह मुम्बई की वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। यह पहला मौका होगा जब ठाकरे खानदान से कोई व्यक्ति चुनाव लड़ेगा।