महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः बीजेपी-शिवसेना और अन्य दलों के महागठबंधन का ऐलान

By स्वाति सिंह | Updated: September 30, 2019 20:07 IST2019-09-30T19:59:52+5:302019-09-30T20:07:30+5:30

Maharashtra Assembly Elections: BJP-Shiv Sena and other parties announce grand alliance | महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः बीजेपी-शिवसेना और अन्य दलों के महागठबंधन का ऐलान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः बीजेपी-शिवसेना और अन्य दलों के महागठबंधन का ऐलान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को भाजपा-शिवसेना और अन्य सहयोगी दलों के बीच गठबंधन की आधिकारिक घोषणा की गई। हालांकि, अभी सीट-शेयरिंग को लेकर कोई बात नहीं कही गई है।

शिवसेना ने विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन को अंतिम रूप दिया

महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सोमवार को यहां कहा कि भाजपा और शिवसेना ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे संबंधी समझौते को अंतिम रूप दे दिया है।

पाटिल ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एक संयुक्त बयान के जरिये सीटों के बंटवारे संबंधी समझौते की घोषणा करेंगे।

ठाकरे के एबी फार्म को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को सौंपे जाने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम हुआ है। एबी फार्म में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों का उल्लेख होता है। इस बीच उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वह मुम्बई की वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। यह पहला मौका होगा जब ठाकरे खानदान से कोई व्यक्ति चुनाव लड़ेगा। 

Web Title: Maharashtra Assembly Elections: BJP-Shiv Sena and other parties announce grand alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे