Maharashtra Assembly Elections 2024: सात कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग, कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने कहा-कार्रवाई की, भविष्य में रिजल्ट दिखेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 19, 2024 17:36 IST2024-07-19T17:35:13+5:302024-07-19T17:36:21+5:30

Maharashtra Assembly Elections 2024: केसी वेणुगोपाल से पूछा गया कि क्या असंतुष्ट विधायकों को विधानसभा चुनाव में मौका नहीं दिया जाएगा तो कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘आप अपना अनुमान लगा सकते हैं।’

Maharashtra Assembly Elections 2024 Seven 7 Congress MLAs cross-voted Congress General Secretary KC Venugopal said action taken, result will be seen in future | Maharashtra Assembly Elections 2024: सात कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग, कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने कहा-कार्रवाई की, भविष्य में रिजल्ट दिखेगा

file photo

Highlightsविधायकों ने ‘क्रॉस वोटिंग’ किया, खिलाफ कार्रवाई की गई है।आपको भविष्य में उसका परिणाम नजर आयेगा। अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण (जरूरी) है।

Maharashtra Assembly Elections 2024: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने महाराष्ट्र विधानपरिषद के द्विवार्षिक चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग’ करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की है। आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा तथा उसकी चुनाव रणनीतियां तय करने के लिए यहां आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेने के बाद वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘(महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव में) जिन विधायकों ने ‘क्रॉस वोटिंग’ किया, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

आपको भविष्य में उसका परिणाम नजर आयेगा। अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण (जरूरी) है।’’ हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि कितने या किन-किन विधायकों ने मतदान के दौरान पार्टी के निर्देश का उल्लंघन किया। जब वेणुगोपाल से पूछा गया कि क्या असंतुष्ट विधायकों को विधानसभा चुनाव में मौका नहीं दिया जाएगा तो कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘आप अपना अनुमान लगा सकते हैं।’

राज्य में 12 जुलाई को हुए द्विवार्षिक विधानपरिषद चुनाव में सात कांग्रेस विधायकों ने ‘क्रॉस-वोटिंग’ की थी। कांग्रेस के पास 37 विधायक हैं और उसने अपने प्रत्याशी प्रद्यन सातव के लिए 30 प्रथम वरीयता मत का कोटा तय किया था। उसके बाकी सात मत सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार मिलिंद नार्वेकर के खाते में जाने थे। लेकिन सातव को 25 मत और नार्वेकर को 22 प्रथम वरीयता मत मिले।

इसका तात्पर्य है कि कम से कम सात कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। वेणुगोपाल और महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करने और चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचे। पार्टी के एक नेता ने बताया कि दोनों नेता राज्य के प्रमुख नेताओं, जिला अध्यक्षों, सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

विधानसभा चुनाव अक्टूबर में होने की संभावना है। हाल में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने महाराष्ट्र में अच्छा प्रदर्शन किया था। कांग्रेस महा विकास अघाडी (एमवीए) का हिस्सा है और इसमें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) भी शामिल है। पार्टी नेता ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह के नतीजे हासिल करने के लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी हैं।

उन्होंने बताया कि वेणुगोपाल और चेन्निथला चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने और कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों को मार्गदर्शन देने के लिए मुंबई में दिन भर बैठकें करेंगे। पार्टी के राज्य नेतृत्व के साथ दक्षिण मुंबई के गरवारे क्लब में भी एक बैठक हो रही है।

सभी जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों, सांसदों, विधायकों और सहयोगी संगठनों के प्रमुखों की एक संयुक्त बैठक आज दिन में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होगी। इस बैठक में पार्टी लोकसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा करेगी और आगामी चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं संगठनात्मक मामलों की समीक्षा की जाएगी तथा रणनीति तैयार की जाएगी। 

Web Title: Maharashtra Assembly Elections 2024 Seven 7 Congress MLAs cross-voted Congress General Secretary KC Venugopal said action taken, result will be seen in future

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे