Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता माधवराव किन्हालकर को शरद पवार की टीम में शामिल, अजित पवार खेमे के विधायक अतुल बेनके भी जुड़ेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 21, 2024 11:45 IST2024-07-21T11:43:44+5:302024-07-21T11:45:21+5:30

Maharashtra Assembly Elections 2024: अजित पवार खेमे के सदस्य एवं विधायक अतुल बेनके ने दिन में शिरुर के सांसद अमोल कोल्हे के पुणे आवास पर शरद पवार से मुलाकात की थी।

Maharashtra Assembly Elections 2024 Former minister and BJP leader Madhavrao Kinhalkar in Sharad Pawar's team Ajit Pawar camp MLA Atul Benke will also join | Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता माधवराव किन्हालकर को शरद पवार की टीम में शामिल, अजित पवार खेमे के विधायक अतुल बेनके भी जुड़ेंगे

file photo

Highlightsपुणे में शरद पवार से आवास पर मुलाकात की थी।ओबीसी-मराठा विवाद के समाधान की मांग की थी। अशोक चव्हाण भाजपा में शामिल होने से पहले तक कर रहे थे।

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता माधवराव किन्हालकर शनिवार को शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) में शामिल हो गए। कुछ दिन पहले ही उपमुख्यमंत्री अजित पवार नीत राकांपा के कई नेता शरद पवार के खेमे में शामिल हुए थे। महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बदलते राजनीतिक परिदृश्य के एक संकेत के तौर पर अजित पवार खेमे के सदस्य एवं विधायक अतुल बेनके ने दिन में शिरुर के सांसद अमोल कोल्हे के पुणे आवास पर शरद पवार से मुलाकात की थी।

अजित पवार नीत राकांपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री छगन भुजबल ने हाल ही में पुणे में शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की थी और ओबीसी-मराठा विवाद के समाधान में उनके हस्तक्षेप करने की मांग की थी। उल्लेखनीय है कि किन्हालकर इससे पहले भोकर के विधायक रह चुके हैं, जिसका प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भाजपा में शामिल होने से पहले तक कर रहे थे।

हाल में हुए लोकसभा चुनावों में विपक्षी महाविकास अघाडी के शानदार प्रदर्शन करने के कारण महाराष्ट्र की सियासत में बदलाव देखने को मिला है। किन्हालकर ने भाजपा का साथ छोड़ने के पीछे पार्टी के 'बदले हुए चरित्र' को कारण बताया। साथ ही उन्होंने भाजपा पर 'राष्ट्रद्रोह' का आरोप लगाया।

किन्हालकर ने पिंपरी-चिंचवाड़ शहर में राकांपा (एसपी) की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''जिस भाजपा में मैं शामिल हुआ था और आज जो भाजपा देख रहा हूं, उसमें बहुत अंतर है। वैसे तो वे राष्ट्रवाद की बात करते हैं, लोगों के मुद्दों की बात करते हैं, सिंचाई की भी बात करते हैं, लेकिन उनका काम राष्ट्रद्रोह को बढ़ावा देता है न कि राष्ट्रहित को।'' इस रैली में शरद पवार और बारामती की सांसद सुप्रिया सुले भी शामिल हुई थीं।

Web Title: Maharashtra Assembly Elections 2024 Former minister and BJP leader Madhavrao Kinhalkar in Sharad Pawar's team Ajit Pawar camp MLA Atul Benke will also join

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे