Maharashtra Assembly Elections 2024: लोकसभा में करारी हार, विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक, महाराष्ट्र की 288 सीट को लेकर रणनीति बनी, ऐसे चलेंगे दांव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 22, 2024 14:24 IST2024-06-22T14:23:11+5:302024-06-22T14:24:43+5:30

Maharashtra Assembly Elections 2024: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भाजपा महासचिव विनोद तावड़े, अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, आशीष शेलार, रावसाहेब दानवे और पंकजा मुंडे समेत अन्य शामिल हुए।

Maharashtra Assembly Elections 2024 Crushing defeat in Lok Sabha BJP meeting polls chunav strategy 288 seats bets will be played | Maharashtra Assembly Elections 2024: लोकसभा में करारी हार, विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक, महाराष्ट्र की 288 सीट को लेकर रणनीति बनी, ऐसे चलेंगे दांव

file photo

Highlightsकार्ययोजना को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा और बैठकें की जाएंगी।गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के मुद्दे पर बाद में बात की जाएगी। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अक्टूबर में होने की संभावना है।

Maharashtra Assembly Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए यहां एक बैठक की। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि यह बैठक शुक्रवार रात हुई, जो पांच घंटे तक जारी रही और इसमें चुनाव प्रचार अभियान की योजना बनाने तथा रणनीति को अंतिम रूप देने पर गहन मंथन किया गया। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अक्टूबर में होने की संभावना है। पार्टी के एक सूत्र ने बैठक के संबंध में कहा,‘‘हमारी पहली बैठक पांच घंटे जारी रही। उसमें विधानसभा चुनाव के लिए प्रारंभिक रूपरेखा पर चर्चा की गई। कार्ययोजना को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा और बैठकें की जाएंगी।’’

शनिवार रात की बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भाजपा महासचिव विनोद तावड़े, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार, वरिष्ठ नेता रावसाहेब दानवे और पंकजा मुंडे समेत अन्य शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के मुद्दे पर बाद में बात की जाएगी। 

Web Title: Maharashtra Assembly Elections 2024 Crushing defeat in Lok Sabha BJP meeting polls chunav strategy 288 seats bets will be played

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे