Maharashtra Assembly Elections 2024: 16 अगस्त के बाद एमवीए में सीट बंटवारे पर बातचीत, पटोले बोले-जनता के बीच काम करने वाले को टिकट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 11, 2024 18:45 IST2024-08-11T18:43:40+5:302024-08-11T18:45:11+5:30

Maharashtra Assembly Elections 2024: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के सहयोगी 16 अगस्त के बाद सीट बंटवारे पर बातचीत करेंगे।

Maharashtra Assembly Elections 2024 Congress President Nana Patole said ticket those who work among public Talks seat sharing in MVA after August 16 | Maharashtra Assembly Elections 2024: 16 अगस्त के बाद एमवीए में सीट बंटवारे पर बातचीत, पटोले बोले-जनता के बीच काम करने वाले को टिकट

file photo

Highlightsकांग्रेस एक सर्वेक्षण करा रही है। हाल ही में एक प्रारंभिक बैठक की।शिवसेना, भाजपा और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल हैं।

Maharashtra Assembly Elections 2024: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने रविवार को संकेत दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में उनकी जीत की संभावना एक अहम मानदंड हो सकता है और इसके लिए पार्टी एक सर्वेक्षण करा रही है। पटोले ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार विभिन्न जातियों और समुदायों का प्रतिनिधित्व करेंगे। नांदेड़ में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के सहयोगी 16 अगस्त के बाद सीट बंटवारे पर बातचीत करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस विधानसभा चुनाव में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी जो जनता के बीच (अपने काम के लिए) जाने जाते हैं और जिनके नाम लोगों द्वारा प्रस्तावित किए गए हैं। पार्टी ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों का सर्वेक्षण शुरू कर दिया है।’’

पटोले ने कहा कि गठबंधन के सहयोगी दलों- शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राकांपा (शरद पवार) और कांग्रेस के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक के बाद सीट बंटवारे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने हाल ही में एक प्रारंभिक बैठक की।’’

पटोले ने चुनावों में एमवीए की ओर से मुख्यमंत्री पद के चेहरे संबंधी एक प्रश्न का उत्तर नहीं दिया उल्टा सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने की चुनौती दी। महायुति में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल हैं।

Web Title: Maharashtra Assembly Elections 2024 Congress President Nana Patole said ticket those who work among public Talks seat sharing in MVA after August 16

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे