महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस-राकांपा के साथ गठजोड़ नहीं, लेकिन AIMIM के साथ बातचीत के लिए है तैयार वीबीए

By भाषा | Updated: September 23, 2019 19:56 IST2019-09-23T19:56:15+5:302019-09-23T19:56:15+5:30

एआईएमआईएम ने तब गठबंधन वार्ता तोड़ दी थी जब वीबीए ने ओवैसी को मेल भेजकर महज आठ सीटों की पेशकश की थी। लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने दलित और मुसलमान वोटों को बिखरने से रोकने के लिए वीबीए को अपने पाले में लाने का प्रयास किया था लेकिन वह सफल नहीं हुआ था।

Maharashtra Assembly Election: No alliance with Congress-NCP, but VBA is ready for talks with AIMIM | महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस-राकांपा के साथ गठजोड़ नहीं, लेकिन AIMIM के साथ बातचीत के लिए है तैयार वीबीए

एआईएमआईएम ने तब गठबंधन वार्ता तोड़ दी थी जब वीबीए ने ओवैसी को मेल भेजकर महज आठ सीटों की पेशकश की थी।

Highlightsएआईएमआईएम के साथ बीबीएम ने लोकसभा चुनाव लड़ा थाहाल में सीटों के बंटवारे को लेकर वीबीए और एआईएमआईएम के बीच बातचीत में दिक्कत आयी थी।

अप्रैल मई में लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में कुछ सीटों पर कांग्रेस और राकांपा के उम्मीदवारों का खेल बिगाड़ चुके गठबंधन वंचित बहुजन अघाडी (वीबीए) ने सोमवार को अगले महीने विधानसभा चुनाव में इन दलों से गठजोड़ करने की संभावना से इनकार कर दिया। वीबीए नेता प्रकाश अंबेडकर ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी बारिपा बहुजन महासंघ (बीबीएम) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल उल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के साथ सीटों के बंटवारे पर बातचीत करने के लिए तैयार है ।

एआईएमआईएम के साथ बीबीएम ने लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन बाद में दोनों में मतभेद हो गया था। हाल में सीटों के बंटवारे को लेकर वीबीए और एआईएमआईएम के बीच बातचीत में दिक्कत आयी थी। अंबेडकर ने संवाददाताओं से कहा कि वीबीए राज्य में सभी 288 सीटों पर चुनाव लड़ेगा।

उम्मीदवारों और गठबंधन घटकों के नामों की घोषणा 26 सितंबर से पहले होगी। उनके इस बयान से कुछ घंटे पहले ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने 21 अक्टूबर के चुनाव के साथ वीबीए के साथ हाथ मिलाने की पार्टी की मंशा प्रकट की थी। बीबीएम प्रमुख ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस को अगले महीने के चुनाव के लिए 144 सीटों की पेशकश की थी।

अंबेडकर ने दावा किया, ‘‘वे वीबीए को भाजपा की बी टीम कह रहे हैं । लेकिन वे (कांग्रेस) मामलों की जांच कर रही सरकारी एजेंसियों से राहत पाने के लिए भाजपा के साथ सौदेबाजी कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम महाराष्ट्र चुनाव में गठजोड़ करने के लिए एआईएमआईएम के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं।’’

एआईएमआईएम ने तब गठबंधन वार्ता तोड़ दी थी जब वीबीए ने ओवैसी को मेल भेजकर महज आठ सीटों की पेशकश की थी। लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने दलित और मुसलमान वोटों को बिखरने से रोकने के लिए वीबीए को अपने पाले में लाने का प्रयास किया था लेकिन वह सफल नहीं हुआ था। इस बीच रविवार के ‘हाउडी मोदी’कार्यक्रम पर अंबेडकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया को दिखाने का प्रयास कर रहे है कि भारत में बस ठीकठाक है लेकिन यहां के लोग ही अच्छी तरह जानते हैं। 

Web Title: Maharashtra Assembly Election: No alliance with Congress-NCP, but VBA is ready for talks with AIMIM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे