डेयरी विकास मंत्री खोटकर ने कहा- निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को मिले 100 प्रतिशत कोटा

By भाषा | Published: September 9, 2019 12:38 PM2019-09-09T12:38:35+5:302019-09-09T12:39:28+5:30

महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के डेयरी विकास मंत्री अर्जुन खोटकर ने कहा कि वह इस मुद्दे को पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस के समक्ष भी उठाएंगे। मंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों की भांति महाराष्ट को भी निजी सेक्टर की नौकरियों में स्थानीय युवाओं के लिए 100 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए एक कानून की जरूरत है।

Maharashtra Assembly Election: Dairy Development Minister Khotkar said - 100 percent quota given to local youth in private sector jobs | डेयरी विकास मंत्री खोटकर ने कहा- निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को मिले 100 प्रतिशत कोटा

स्थानीय युवाओं के लिए 100 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए एक कानून की जरूरत है।

Highlightsउन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस के समक्ष भी उठाएंगे।उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी से स्थानीय युवा दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। 

महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के डेयरी विकास मंत्री अर्जुन खोटकर ने यह सुनिश्चित करने के लिए रविवार को एक कानून बनाने की मांग की कि निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को शत प्रतिशत आरक्षण मिले।

उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस के समक्ष भी उठाएंगे। मंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों की भांति महाराष्ट को भी निजी सेक्टर की नौकरियों में स्थानीय युवाओं के लिए 100 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए एक कानून की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी से स्थानीय युवा दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। 

Web Title: Maharashtra Assembly Election: Dairy Development Minister Khotkar said - 100 percent quota given to local youth in private sector jobs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे