महाराष्ट्र : वायुसेना चार खाली ऑक्सीजन टैंकर जामनगर पहुंचाएगी
By भाषा | Updated: April 23, 2021 22:58 IST2021-04-23T22:58:45+5:302021-04-23T22:58:45+5:30

महाराष्ट्र : वायुसेना चार खाली ऑक्सीजन टैंकर जामनगर पहुंचाएगी
महाराष्ट्र, 23 अप्रैल महाराष्ट्र सरकार चार खाली ऑक्सीजन टैंकर पुणे से वायुसेना के मालवाहक विमान के जरिये जामनगर शनिवार को भेजेगी। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि वायुसेना के मालवाहक विमान 15 टन क्षमता के दो खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर पुणे से जामनगर के लिए रवाना होंगे और दो अन्य टैंकर को लेकर पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट पर दूसरी उड़ान भरेंगे।
अधिकारी ने बताया कि भरे हुए टैंकर सड़क मार्ग से आएंगे क्योंकि ऑक्सीजन सुरक्षा कारणों की वजह से विमान से नहीं लाया जाता।
इस बीच, पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस विशाखापत्तन से ऑक्सीजन के सात टैंकर लेकर शुक्रवार शाम को महाराष्ट्र पहुंची।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।