महाराष्ट्र: अहमदनगर के सिविल अस्पताल में बड़ा हादसा, 10 कोरोना मरीजों की मौत, सात घायल

By विशाल कुमार | Published: November 6, 2021 02:23 PM2021-11-06T14:23:09+5:302021-11-06T14:27:42+5:30

स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ है. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. सिविल अस्पताल के अधिकारी शवों और घायलों की पहचान करने की प्रक्रिया में लगे हैं.

maharashtra ahmednagar civil hospital 10 covid 19 patients died seven injured | महाराष्ट्र: अहमदनगर के सिविल अस्पताल में बड़ा हादसा, 10 कोरोना मरीजों की मौत, सात घायल

अहमदनगर के सिविल अस्पताल का कोरोना आईसीयू वार्ड. (फोटो: एएनआई)

Highlightsशनिवार की सुबह आग लगने के कारण कम से कम 10 कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई.हादसे में कम से कम सात मरीज घायल.दो की हालत नाजुक बनी हुई है. पांच घायलों की हालत स्थिर है.

नई दिल्ली:महाराष्ट्र के अहमदनगर के सिविल अस्पताल में कोविड आईसीयू वार्ड में शनिवार की सुबह आग लगने के कारण कम से कम 10 कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई.

इस हादसे में कम से कम सात मरीज घायल हो गए जिसमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है. पांच घायलों की हालत स्थिर है.

यह हादसा भूतल पर हुआ है जहां सभी 17 मरीज भर्ती थे जबकि एक आईसीयू वार्ड पहले तल पर भी है.

स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ है. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. सिविल अस्पताल के अधिकारी शवों और घायलों की पहचान करने की प्रक्रिया में लगे हैं.

इस बीच, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मामले में जांच के साथ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Web Title: maharashtra ahmednagar civil hospital 10 covid 19 patients died seven injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे