महाराष्ट्र एसीबी ने घूसखोरी मामले में दो चिकित्सा अधिकारियों को पकड़ा

By भाषा | Updated: January 25, 2021 22:32 IST2021-01-25T22:32:52+5:302021-01-25T22:32:52+5:30

Maharashtra ACB arrested two medical officers in bribery case | महाराष्ट्र एसीबी ने घूसखोरी मामले में दो चिकित्सा अधिकारियों को पकड़ा

महाराष्ट्र एसीबी ने घूसखोरी मामले में दो चिकित्सा अधिकारियों को पकड़ा

पालघर, 25 जनवरी महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत लेने के आरोप में पालघर जिले से सोमवार को दो स्वास्थ्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया।

एसीबी के निरीक्षक भरत सालुंके ने बताया कि प्रथम श्रेणी मेडिकल अधिकारी स्वप्निल बेदमवाड (31) और मितेश पांडे (26) ने एक व्यक्ति से उसके पिता का पोस्टमार्टम प्रमाण पत्र जारी करने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की थी।

उन्होंने बताया, " व्यक्ति ने एसीबी से संपर्क किया। बेदमवाड और पांडे को सोमवार को शिकायतकर्ता से चार हजार रुपये की रिश्वत लेने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra ACB arrested two medical officers in bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे