शपथ लेने के बाद बोले आदित्य ठाकरे- महाराष्ट्र के लोगों की सेवा करना चाहता हूं

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: November 27, 2019 12:47 IST2019-11-27T12:46:02+5:302019-11-27T12:47:13+5:30

आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''हम नया महाराष्ट्र बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। कई विधायक पहली बार चुनकर आए हैं और शपथ ग्रहण के दौरान हम गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। हम राज्य में लोगों की सेवा करना चाहते हैं।''

Maharashtra: Aaditya Thackeray of Shiv Sena says Want to serve people of state | शपथ लेने के बाद बोले आदित्य ठाकरे- महाराष्ट्र के लोगों की सेवा करना चाहता हूं

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे। (फोटो- एएनआई)

Highlightsमुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से विधायक आदित्य ठाकरे ने बुधवार (27 नवंबर) को विधानसभा में शपथ लेने के बाद कहा कि उनकी पार्टी नया महाराष्ट्र बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है। आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''हम नया महाराष्ट्र बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। कई विधायक पहली बार चुनकर आए हैं और शपथ ग्रहण के दौरान हम गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। हम राज्य में लोगों की सेवा करना चाहते हैं।''

मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से विधायक आदित्य ठाकरे ने बुधवार (27 नवंबर) को विधानसभा में शपथ लेने के बाद कहा कि उनकी पार्टी नया महाराष्ट्र बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है। आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''हम नया महाराष्ट्र बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। कई विधायक पहली बार चुनकर आए हैं और शपथ ग्रहण के दौरान हम गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। हम राज्य में लोगों की सेवा करना चाहते हैं।''

बता दें कि हाल के कुछ ही दिनों पहले शिवसेना आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर रही थी। शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी के सामने 50-50 फॉर्म्यूला पेश किया था, जिसके तहत मांग की गई थी कि ढाई साल बीजेपी के पास सीएम पद रहेगा और ढाई साल शिवसेना इस पद की हकदार होगी। इस पर दोनों पार्टियों में बात नहीं बनी और शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी संग नया गठबंधन बनाया। इस गठबंधन को महाराष्ट्र विकास अघाडी कहा जा रहा है। 


सूबे में लंबे सियासी उथल-पुथल के बाद महाराष्ट्र विकास अघाडी गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है। 28 नवंबर में इस गठबंधन के नेता उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ लेंगे। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इस गठबंधन को तीन दिसंबर तक सदन में बहुमत साबित करने के लिए कहा है। 

बता दें कि गठबंधन में शामिल शिवसेना के 56 विधायकों ने जीत दर्ज की थी, वहीं, एनसीपी के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं। 288 सदस्यों वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों की जरूरत है।  

Web Title: Maharashtra: Aaditya Thackeray of Shiv Sena says Want to serve people of state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे