महाराष्ट्र: आग लगने से गोदाम हुआ जलकर खाक, 12 मालवाहक वाहन भी जले
By भाषा | Updated: February 19, 2021 10:20 IST2021-02-19T10:20:47+5:302021-02-19T10:20:47+5:30

महाराष्ट्र: आग लगने से गोदाम हुआ जलकर खाक, 12 मालवाहक वाहन भी जले
ठाणे, 19 फरवरी महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बृहस्पतिवार की देर रात एक गोदाम में भीषण आग लग गयी जिससे यह जल कर पूरी तरह खाक हो गया । हादसे में 12 मालवाहक वाहन भी बुरी तरह जल गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ठाणे के क्षेत्रीय आपदा मोचन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया, ‘‘मानपाड़ा में एक प्रसिद्ध स्नैक्स निर्माता के गोदाम में बृहस्पतिवार रात दो बजकर बीस मिनट पर आग लग गई। गोदाम जलकर राख हो गया। आग की चपेट में 12 मालवाहक वाहन भी आ गए, सभी पर माल लदा था। वे सब भी नष्ट हो गए।’’
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियों को भेजा गया जिसके बाद आग बुझाई जा सकी।
कदम ने बताया, ‘‘घटनास्थल पर तापमान कम करने का अभियान अभी अगले कुछ घंटों तक जारी रहेगा।’’
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।