बेकाबू ट्रक ने मैरिज हॉल के सामने खड़े बारातियों को कुचला, सात की मौत और कई घायल
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 1, 2018 08:35 IST2018-05-01T08:35:04+5:302018-05-01T08:35:25+5:30
मिली जानकारी के अनुसार, लाखनी में हाइवे पर स्थित ग्रेस लैंड सेलेब्रेशन हॉल में जगनाडे परिवार ने शादी का आयोजन किया था और बारात नागपुर का हरगुडे परिवार लेकर पहुंचा था।

बेकाबू ट्रक ने मैरिज हॉल के सामने खड़े बारातियों को कुचला, सात की मौत और कई घायल
मुंबई, 1 मईः महाराष्ट्र के भंडारा जिले में सोमवार देर शाम एक भीषण सड़क हुआ, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा लाखनी स्थित कुमार पेट्रोल पंप के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में 7 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और 15 से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
यह घटना रात 8 बजे उस समय घटित हुई जब ग्रेस लैंड सेलेब्रेशन हॉल के बाहर शादी के लिए लोग एकत्रित हुए थे। इस दौरान उन पर राष्ट्रीय माहमार्ग से गुजर रहा ट्रेलर जा चढ़ा। घटना के बाद नागरिकों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, लाखनी में हाइवे पर स्थित ग्रेस लैंड सेलेब्रेशन हॉल में जगनाडे परिवार ने शादी का आयोजन किया था और बारात नागपुर का हरगुडे परिवार लेकर पहुंचा था। शाम करीब 7 बजकर 45 मिनट पर मैरिज हॉल के सामने बाराती जमा हो गए थे। इसी दौरान राष्ट्रीय महामार्ग से कन्टेनर लेकर गुजर रहा ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया और दूल्हे की कार से टकराते हुए बारातियों पर जा चढ़ा।
इसमें 7 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और करीब 15 से 17 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को तत्काल रुग्णालय पहुंचाया गया, जिनमें से कुछ की हालत गम्भीर बताई जा रही है। घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर छोड़ फरार हो गया और जमा भीड़ ने ट्रेलर में तोड़फोड़ भी की है।
(भंडारा से सुधीर शर्मा की रिपोर्ट)