महाराष्ट्र : मेडिकल कॉलेज की 49 छात्राएं व 2 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

By भाषा | Updated: December 28, 2021 21:33 IST2021-12-28T21:33:25+5:302021-12-28T21:33:25+5:30

Maharashtra: 49 girls and 2 employees of medical college infected with corona | महाराष्ट्र : मेडिकल कॉलेज की 49 छात्राएं व 2 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

महाराष्ट्र : मेडिकल कॉलेज की 49 छात्राएं व 2 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

पुणे, 28 दिसंबर महाराष्ट्र के सांगली जिले के मिराज में सरकारी मेडिकल कॉलेज की 49 छात्राओं और दो कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि संक्रमित छात्राओं को टीके की दोनों खुराक लग चुकी थी। सभी संक्रमित लोगों को कॉलेज से जुड़े अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जिला परिषद, सांगली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र डूडी ने कहा कि कुल 51 लोगों - 49 छात्राओं और दो कर्मचारियों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर छात्राओं में बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे। उन सभी को कॉलेज से जुड़े अस्पताल में भर्ती किया गया है।

इससे पहले कॉलेज के डीन डॉ सुधीर नानंदकर ने कहा, “हॉस्टल के एक हिस्से में संक्रमण के मामले सामने आए हैं क्योंकि छात्राएं भोजन के लिए मेस में एकत्र होती हैं।”

इससे पहले की रिपोर्ट में 18 छात्राओं के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: 49 girls and 2 employees of medical college infected with corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे