महाराष्ट्र : प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 लोग बीमार पड़े, मिठाई दुकानदार पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 19, 2021 20:58 IST2021-12-19T20:58:16+5:302021-12-19T20:58:16+5:30

Maharashtra: 36 people fall ill after consuming prasad, case registered against sweet shopkeeper | महाराष्ट्र : प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 लोग बीमार पड़े, मिठाई दुकानदार पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र : प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 लोग बीमार पड़े, मिठाई दुकानदार पर मामला दर्ज

ठाणे (महाराष्ट्र), 19 दिसंबर महाराष्ट्र में पनवेल के एक गांव में प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 लोग बीमार पड़ गये। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पनवेल के तहसीलदार विजय तालेकार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शनिवार को ‘दत्ता जयंती’ के मौके पर रीठघर के एक मंदिर में प्रसाद बांटा गया।

उन्होंने कहा,‘‘प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 लोगों ने चक्कर आने, जी मिचलाने और पेट की समस्या की शिकायत की। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और कई को अब छुट्टी भी दे दी गयी है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर है। एक चिकित्सा दल स्थिति की निगरानी के लिए गांव में है। ’’

पनवेल तालुका थाने के वरिष्ठ निरीक्षक रवींद्र दौंडकर ने बताया कि खोपोली की एक दुकान के मालिक के विरूद्ध भादंसं की धाराओं 273 (हानिकारक खाद्य या पेय पदार्थ की बिक्री) और 336 (दूसरों की जान या निजी सुरक्षा खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनके अनुसार उसी की दुकान से मिठाई खरीदी गयी थी और उसका प्रसाद के तौर पर वितरण किया गया था।

निरीक्षक के मुताबिक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: 36 people fall ill after consuming prasad, case registered against sweet shopkeeper

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे