गढ़चिरौलीः पुलिस अधिकारी ने कहा-मुठभेड़ स्थल से 26 नक्सलियों के शव बरामद, चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Updated: November 13, 2021 22:31 IST2021-11-13T19:40:47+5:302021-11-13T22:31:31+5:30

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धनोरा तहसील के ग्यारहबत्ती के जंगल में मुठभेड़ जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

Maharashtra 26 naxals killed, three police personnel injured in encounter in Gadchiroli | गढ़चिरौलीः पुलिस अधिकारी ने कहा-मुठभेड़ स्थल से 26 नक्सलियों के शव बरामद, चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

मर्दिनटोला गांव के पास मुठभेड़ शुरू हुई जब नक्सलियों ने पुलिस के एक तलाशी दल पर गोलीबारी की। (सांकेतिक फोटो)

Highlights पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए हेलीकाप्टर से नागपुर ले जाया गया। कुछ नक्सली छत्तीसगढ़ के जंगलों से गढ़चिरौली जाने वाले हैं। 

गढ़चिरौलीः महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ शनिवार को हुई मुठभेड़ में कम से कम 26 नक्सलियों की मौत हो गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र का पूर्वी जिला गढ़चिरौली मुंबई से 900 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित है।

जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने कहा, ‘‘हमें जंगल से अभी तक 26 नक्सलियों के शव मिले हैं।’’ गोयल ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौम्या मुंडे के नेतृत्व में सी-60 पुलिस कमांडो दल ने सुबह कोर्ची के मर्दिनटोला वन क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों की पहचान का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन मृतकों में नक्सलियों के एक प्रमुख नेता के भी शामिल होने का संभावना है। अधिकारियों ने पहले बताया था कि मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से नागपुर ले जाया गया है। यह जिला छत्तीसगढ़ की सीमा से सटा है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि धनोरा तहसील के ग्यारहबत्ती जंगलों में अभियान अभी भी जारी है और हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने कहा, "आज गढ़चिरौली जिले के ग्यारापट्टी के जंगलों में महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 इकाई के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सलियों का सफाया कर दिया गया है। मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए हैं।"

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ सुबह मरदिनटोला गांव के पास हुई जब नक्सलियों ने पुलिस के एक तलाशी दल पर गोलीबारी की. अधिकारी ने कहा कि तीन घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से नागपुर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस की कमांडो टीम को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली छत्तीसगढ़ के जंगलों से गढ़चिरौली जाने वाले हैं। 

Web Title: Maharashtra 26 naxals killed, three police personnel injured in encounter in Gadchiroli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे