महाराष्ट्र: ट्रक पलटने से 16 मजदूरों की मौत
By भाषा | Updated: February 15, 2021 08:57 IST2021-02-15T08:57:53+5:302021-02-15T08:57:53+5:30

महाराष्ट्र: ट्रक पलटने से 16 मजदूरों की मौत
जलगांव (महाराष्ट्र), 15 फरवरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ट्रक के पलटने से 16 मजदूरों की मौत हो गई।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक जिले के अभोदा, केर्हाला और रावेर के निवासी थे। किंगों गांव में आधी रात के बाद एक मंदिर के पास पपीते से लदे ट्रक के पलटने से इन मजदूरों की मौत हो गई। ये लोग ट्रक में ही सवार थे।
उन्होंने बताया कि पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिनका एक ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।