महाराष्ट्र: औरंगाबाद में 10 पक्षी मृत पाए गए, परीक्षण के लिए भेजे गए नमूने

By भाषा | Updated: February 6, 2021 00:30 IST2021-02-06T00:30:31+5:302021-02-06T00:30:31+5:30

Maharashtra: 10 birds found dead in Aurangabad, samples sent for testing | महाराष्ट्र: औरंगाबाद में 10 पक्षी मृत पाए गए, परीक्षण के लिए भेजे गए नमूने

महाराष्ट्र: औरंगाबाद में 10 पक्षी मृत पाए गए, परीक्षण के लिए भेजे गए नमूने

औरंगाबाद, पांच फरवरी देश में बर्डफ्लू के भय के बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले की सिलोद तहसील में 10 पक्षी मृत पाए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य पशुपालन विभाग के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अंभाई गांव में मृत पाए गए इन पक्षियों के नमूने एकत्र कर जांच के लिए औरंगाबाद भेजे गए हैं।

उन्होंने कहा,"10 मृत पक्षियों में से नौ कौवे थे जबकि एक मैना थी। इन पक्षियों के अवशेष औरंगाबाद से करीब 90 किलोमीटर दूर गांव में वाडेश्वर मंदिर के पास मिले।”

अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल के एक किलोमीटर के दायरे में एक पोल्ट्री फार्म है, लेकिन अभी तक वहां किसी पक्षी के मरने की कोई सूचना नहीं है।

उन्होंने कहा कि घटनास्थल के 10 किमी क्षेत्र में सर्वे किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: 10 birds found dead in Aurangabad, samples sent for testing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे