महानिर्वाणी अखाड़ा ने कुंभ मेले के लिए एक करोड़ रूपये की सरकारी सहायता लेने से मना किया
By भाषा | Updated: March 8, 2021 23:30 IST2021-03-08T23:30:55+5:302021-03-08T23:30:55+5:30

महानिर्वाणी अखाड़ा ने कुंभ मेले के लिए एक करोड़ रूपये की सरकारी सहायता लेने से मना किया
हरिद्वार (उत्तराखंड), आठ मार्च नगा साधुओं के बड़े अखाड़ों में एक महानिर्वाणी अखाड़ा ने आगामी कुंभ मेले से जुड़े खर्च के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा दी गयी एक करोड़ रूपये की सहायता लेने से मना कर दिया है।
राज्य सरकार ने आगामी मेले से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए हरिद्वार में साधु-संतों के सभी 13 अखाड़ों को एक-एक करोड़ रूपये की कुंभ सहायता दी है।
हालांकि, महानिर्वाणी अखाड़ा ने अपने ही संसाधनों से खर्च की राशि जुटाने का फैसला किया है, जबकि कई अखाड़ों ने राज्य सरकार द्वारा दी गई सहायता राशि में वृद्धि करने की मांग की है।
इस अखाड़े के सचिव रवींद्र पुरी ने कहा कि उनका अखाड़ा यह अनुदान राशि नहीं ले सकता है क्योंकि उनका अखाड़ा स्वयं ही समय-समय पर मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देता रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।