Mahakumbh 2025: भगदड़ के बाद भी श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी, अब तक 2.78 करोड़ लोगों ने किया स्नान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 29, 2025 11:50 IST2025-01-29T11:50:37+5:302025-01-29T11:50:41+5:30

Mahakumbh 2025: अधिकारियों ने कहा कि 'मौनी अमावस्या' पर पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचे, जिससे महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

Mahakumbh 2025 Devotees continue to arrive even after stampede till now 2.78 crore people have taken bath | Mahakumbh 2025: भगदड़ के बाद भी श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी, अब तक 2.78 करोड़ लोगों ने किया स्नान

Mahakumbh 2025: भगदड़ के बाद भी श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी, अब तक 2.78 करोड़ लोगों ने किया स्नान

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में भगदड़ जैसी घटना होने के बावजूद श्रद्धालुओं का आना जारी है और मेला प्रशासन के मुताबिक, बुधवार को मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर सुबह आठ बजे तक 2.78 करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मौनी अमावस्या पर सुबह आठ बजे तक 10 लाख से अधिक कल्पवासियों समेत कुल 2.78 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया।

मेला प्रशासन के मुताबिक, 13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ मेले में अभी तक 19.94 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मेला क्षेत्र में भारी संख्या में लोगों का आना जारी है और जिला प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए चंद्रशेखर आजाद पार्क का गेट भी खोल दिया है ताकि लोग सड़क के बजाय पार्क में बैठें। बुधवार को तड़के संगम नोज पर भगदड़ जैसी स्थिति बनने से कई लोग घायल हो गए जिन्हें मेला क्षेत्र में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि अधिक भीड़ के कारण भगदड़ जैसी घटना होने की वजह से अखाड़ों ने सुबह अमृत स्नान टाल दिया था, लेकिन भीड़ कम होने पर अखाड़ों के साधु संत अमृत स्नान करेंगे। इस संबंध में मेला प्रशासन से बातचीत चल रही है। 

Web Title: Mahakumbh 2025 Devotees continue to arrive even after stampede till now 2.78 crore people have taken bath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे