Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए देश-विदेश में रोड शो करेगी योगी सरकार

By राजेंद्र कुमार | Updated: November 22, 2024 20:28 IST2024-11-22T20:28:18+5:302024-11-22T20:28:18+5:30

Maha Kumbh Mela 2025: योगी सरकार के मंत्रियों की देखरेख में विदेशों में रोड शो होंगे। यूपी में विदेशी निवेश को लाने के लिए भी मंत्रियों की देखरेख में बीते साल ऐसे ही रोड शो आयोजित किए गए थे। 

Maha Kumbh Mela 2025, Yogi government will organize road shows in India and abroad to promote Maha Kumbh | Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए देश-विदेश में रोड शो करेगी योगी सरकार

Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए देश-विदेश में रोड शो करेगी योगी सरकार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में अगले साल होने वाले महाकुंभ 2025 का प्रचार-प्रसार देश ही नहीं विदेश में भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट में महाकुंभ के प्रचार प्रसार के लिए देश-विदेश में भव्य रोड शो करने का फैसला किया गया। यह पहला मौका जब जब यूपी सरकार महाकुंभ के आयोजन का प्रचार प्रसार करने के लिए विदेश में रोड शो करेगी। योगी सरकार के मंत्रियों की देखरेख में विदेशों में रोड शो होंगे। यूपी में विदेशी निवेश को लाने के लिए भी मंत्रियों की देखरेख में बीते साल ऐसे ही रोड शो आयोजित किए गए थे। 

अब फिर महाकुंभ का प्रचार-प्रसार करने के लिए मंत्रियों को विदेश जाने का मौका मिलेगा. विदेश में होने वाले रोड शो का खर्च नगर विकास विभाग वहन करेगा। इसके साथ ही कैबिनेट ने महाकुंभ के लिए 220 वाहनों की खरीदने को मंजूरी दी है। प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सनातन धर्म के इस सबसे बड़े उत्सव को भव्य बनाने को लेकर मिशन मोड पर जुटे हुए हैं।

वह खुद ही महाकुंभ के आयोजन की सारी तैयारियों को देख रहे हैं। महाकुंभ के दौरान 40 से 45 करोड़ देशी-विदेशी पर्यटकों के आने का अनुमान लगाया गया है। महाकुंभ में इतने लोगों को लाने के लिए रेलवे लगभग 1200 ट्रेनें तो 7000 बसों का संचालन करने की तैयारी कर रहा है।

राज्य के नगर विकास मंत्री एके शर्मा के अनुसार, लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने भारत की सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार के लिए देश और विदेश में में किए जाने का सुझाव दिया, जिसके क्रम में यह तय किया गया कि देश के विभिन्न बड़े शहरों और विदेशों में भी मंत्रीगणों के नेतृत्व में रोड शो का आयोजन होगा।

भारत के अंदर नई दिल्ली, मुम्बई पुणे, जयपुर, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलूरु, गुवाहाटी, देहरादून, भोपाल, चंडीगढ़ और पटना जैसे शहरों में रोड शो का आयोजन होगा। वहीं विदेश में नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरिशस के साथ ही अन्य राष्ट्रों में रोड शो आयोजित किए जाएंगे। रोड शो का खर्च नगर विकास विभाग वहन करेगा।

प्रत्येक शहर में रोड शो पर 20 से 25 लाख का खर्च आएगा। फिक्की और सीआईआई को इस रोड शो में पार्टनर बनाया जाएगा। एके शर्मा ने यह भी बताया कि महाकुम्भ के लिए सरकार ने 220 वाहन खरीदने का फैसला लिया है, इसके लिए 27.48 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे। इनमें 40 महिन्द्रा बोलेरो नियो, 160 बोलेरो और 20 बसों की खरीद की जाएगी।
 

Web Title: Maha Kumbh Mela 2025, Yogi government will organize road shows in India and abroad to promote Maha Kumbh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे