मध्यप्रदेश: SC/ST एक्ट को लेकर बोले कमलनाथ, CM कानून से ऊपर नहीं हैं'

By भाषा | Published: September 22, 2018 11:21 PM2018-09-22T23:21:57+5:302018-09-22T23:21:57+5:30

कमलनाथ ने कहा, 'कोई व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं होता। न हम होते हैं, न वह होते हैं।' गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चौहान ने गुरूवार को बालाघाट में कहा था कि राज्य सरकार एससी/एसटी एक्ट का मध्यप्रदेश में दुरूपयोग नहीं होने देगी। 

Madhya Pradesh:the Kamal Nath speaks over SC/ST act says, CM is not above the law | मध्यप्रदेश: SC/ST एक्ट को लेकर बोले कमलनाथ, CM कानून से ऊपर नहीं हैं'

मध्यप्रदेश: SC/ST एक्ट को लेकर बोले कमलनाथ, CM कानून से ऊपर नहीं हैं'

भोपाल, 22 सितंबर: मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम का दुरूपयोग नहीं होने संबंधी सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री कानून से ऊपर नहीं हैं ।

चौहान द्वारा बालाघाट में एससी/एसटी एक्ट के संबंध में दिये बयान पर पूछे गये सवाल के जवाब में कमलनाथ ने यहां संवाददाताओं को बताया, 'देखिये, मुख्यमंत्री कानून से ऊपर नहीं है।' 

उन्होंने कहा, 'मैं तो उनसे पूछना चाहूंगा कि आपने (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी जी से सलाह लेकर उनकी स्वीकृति से क्या यह बयान दिया था।' कमलनाथ ने बताया, 'चौहान ने तो मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। 

अगर आप शपथ पढ़ें तो उन्होंने कहा कि हम देश के संविधान एवं कानून का पालन करेंगे तो वह इसका जवाब आपको खुद दें कि उन्होंने किस से सलाह ली। एससी/एसटी एक्ट की स्थिति यहां (मध्यप्रदेश में) क्या है।' 

उन्होंने कहा, 'कोई व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं होता। न हम होते हैं, न वह होते हैं।' गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चौहान ने गुरूवार को बालाघाट में कहा था कि राज्य सरकार एससी/एसटी एक्ट का मध्यप्रदेश में दुरूपयोग नहीं होने देगी। 

इस एक्ट के तहत की गई शिकायतों की पूरी जांच के बाद ही किसी के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा। बिना जांच की गिरफ्तारी नहीं होगी। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही निर्देश जारी किया जायेगा।

Web Title: Madhya Pradesh:the Kamal Nath speaks over SC/ST act says, CM is not above the law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे