भोपाल: मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के डॉ मोहन यादव को बनाया गया है। सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष के चयन की तैयारी तेज कर दी है । जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में 14 दिसंबर को सुबह 11 बजे बैठक बुलाई गई है। इसमें नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है। सभी विधायकों को बैठक में शामिल रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहेंगे।
ये कांग्रेस नेता नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में
नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में उमंग सिंघार, बाला बच्चन, रामनिवास रावत, अजय सिंह और राजेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं।
अब बीजेपी ने जातिगत समीकरणों की साध कर सीएम समेत डिप्टी सीएम के फॉर्मूले के साथ सभी वर्गो को साध लिया है । ऐसे में कांग्रेस की इस मीटिंग में किस नेता के नाम पर कांग्रेस मुहर लगाती है । ये देखना बेहद दिलचस्प होगा ।