मौसम की जानकारी: एमपी में येलो अलर्ट, 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: July 4, 2020 16:16 IST2020-07-04T16:08:42+5:302020-07-04T16:16:50+5:30
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर होशंगाबाद, शहडोल, जबलपुर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर व शेष संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई.

बालाघाट, बैतूल, खरगौन, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा हो सकती है. (file photo)
भोपालः मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बरसात की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर होशंगाबाद, शहडोल, जबलपुर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर व शेष संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई.
चौरई, सांवेर में 9, धार, गौतमपुर में 7, बदनावर में 6, बरेली, खिरकिया, नेपानगर, टोंकखुर्द, परसवाड़ा, छिदंवाड़ा में 5, जैतहरी, जतारा, पेटलाबाद, बुरहापनुर, सरदारपुर, बड़नगर, गुलाना में 4, श्योपुरकला, शामगढ़, आगर, खिलचीपुर, बेगमगंज, हरसूद, देपालपुुर, महीदपुर, निवास, अनूपपुर, देवरी, खुरई में 3 सेमी बरसात दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में शहडोल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही रीवा, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई भागों में भारी बरसात की चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में तथा छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, बैतूल, खरगौन, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा हो सकती है.