मौसम अपडेटः एमपी का हाल, तेज रफ्तार थमी, लेकिन जारी है बरसात, अलर्ट

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: August 25, 2020 16:28 IST2020-08-25T16:28:27+5:302020-08-25T16:28:27+5:30

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई.

Madhya Pradesh Weather update High speed halts but rain continues alert | मौसम अपडेटः एमपी का हाल, तेज रफ्तार थमी, लेकिन जारी है बरसात, अलर्ट

विभाग ने आगामी 24 घंटों में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बरसात और गरज चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई है.

Highlights सतना में 2.6, इंदौर में 1.6, खजुराहो में 2, गुना में 1.2, शाजापुर में 1, रतलाम में 6, उज्जैन में 9 मिली मीटर में बरसात हुई.मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. सागर, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, भोपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलो में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

भोपालः मप्र में अब तेज बरसात की रफ्तार थोड़ा थम गई है, लेकिन बरसात के दौरादौर जारी है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बरसात और गरज चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई है.

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई.

बीते 24 घंटोंं में राज्य के  धार में 7.7, खरगोन में 1.8, भोपाल में 1.2, पचमढ़ी में 6, बैतूल में 1.2, जबलपुर में 0.2, छिंदवाड़ा में 0.4, सतना में 2.6, इंदौर में 1.6, खजुराहो में 2, गुना में 1.2, शाजापुर में 1, रतलाम में 6, उज्जैन में 9 मिली मीटर में बरसात हुई.

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही सागर, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, भोपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलो में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

Web Title: Madhya Pradesh Weather update High speed halts but rain continues alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे