मध्य प्रदेशः पैसेंजर ट्रेन का निरीक्षण करते वक्त ट्रेन से कटकर दो आरपीएफ जवानों की मौत

By भाषा | Published: October 26, 2022 12:33 PM2022-10-26T12:33:06+5:302022-10-26T12:37:03+5:30

मुरैना आरपीएफ पुलिस थाने के प्रभारी हरिकिशन मीणा ने बताया कि हेड कांस्टेबल अशोक कुमार (56) और नवराज सिंह (40) बीच पटरी पर खड़े होकर सवारी गाड़ी का निरीक्षण कर रहे थे तभी अचानक वहां से दिल्ली से आने वाली दुरंतो एक्सप्रेस गुजरी जिसकी चपेट में दोनों आ गए।

Madhya Pradesh Two RPF jawans killed after being struck by train while inspecting passenger train | मध्य प्रदेशः पैसेंजर ट्रेन का निरीक्षण करते वक्त ट्रेन से कटकर दो आरपीएफ जवानों की मौत

प्रतिकात्मक तस्वीर।

Highlightsघटना मंगलवार रात करीब आठ बजे मुरैना से सात किलोमीटर दूर सांक रेलवे स्टेशन पर हुई।आरपीएफ जवान वहां पर रुकी ग्वालियर-आगरा पैसेंजर ट्रेन का निरीक्षण कर रहे थे।अचानक वहां से दिल्ली से आने वाली दुरंतो एक्सप्रेस गुजरी जिसकी चपेट में दोनों आ गए।

मुरैनाः मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में तेज रफ्तार ट्रेन से कटकर रेलवे सुरक्षा बल (आपीएफ) के दो हेडकांस्टेबल की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मुरैना आरपीएफ पुलिस थाने के प्रभारी हरिकिशन मीणा ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे मुरैना से सात किलोमीटर दूर सांक रेलवे स्टेशन पर हुई।

उन्होंने बताया कि आरपीएफ जवान वहां पर रुकी ग्वालियर-आगरा पैसेंजर ट्रेन का निरीक्षण कर रहे थे। मीणा ने बताया कि हेड कांस्टेबल अशोक कुमार (56) और नवराज सिंह (40) बीच पटरी पर खड़े होकर सवारी गाड़ी का निरीक्षण कर रहे थे तभी अचानक वहां से दिल्ली से आने वाली दुरंतो एक्सप्रेस गुजरी जिसकी चपेट में दोनों आ गए।

उन्होंने बताया कि पीड़ित सुरक्षित स्थान पर नहीं जा सके क्योंकि दूसरी ओर मालगाड़ी खड़ी थी। अधिकारी ने बताया कि दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और बाद में उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है। 

Web Title: Madhya Pradesh Two RPF jawans killed after being struck by train while inspecting passenger train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :RPF