मध्य प्रदेश: बाईपास रोड के पास ट्रक पलटा, पुलिसकर्मी सहित 2 लोगों की मौत

By नितिन गुप्ता | Updated: November 18, 2018 10:52 IST2018-11-18T10:52:31+5:302018-11-18T10:52:31+5:30

मृत लोगो मे एक पुलिस आरक्षक कमल पारगी निवासी ग्राम बेटली जिला रतलाम और दूसरा कुँवर सिंह डावर निवासी देवास (लोक निर्माण विभाग कर्मचारी) शामिल हैं ।

Madhya Pradesh: Two people, including policemen, were killed in a truck near Bypass road | मध्य प्रदेश: बाईपास रोड के पास ट्रक पलटा, पुलिसकर्मी सहित 2 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश: बाईपास रोड के पास ट्रक पलटा, पुलिसकर्मी सहित 2 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के देवास बायपास रोड पर राजोदा रोड जेल के रविवार (18 नवंबर) को निर्वाचन को लेकर बनी अस्थाई जांच चौकी पर एक ट्रक पलट गया।
यह हादसा इतनी तेजी से हुआ कि चौकी पर बैठे लोगों को बचने का मौका ही नही मिला। चौकी पर गिरे ट्रक की चपेट में आकर एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगो की मौत हो गई है। 

देवास सीएसपी विजय शंकर द्विवेदी के मुताबिक देवास जिला जेल के पास दो ट्रकों में भिडंत हुई, जिसके बाद इनमें से केले से भरा एक ट्रक चौराहे पर बने अस्थाई जाँच चौकी पर पलट गया। इस चौकी पर चुनाव के चलते वाहनों की एंट्री की जा रही है , इसलिए 24 घंटे यहाँ पर जवानों की ड्यूटी रहती है।

घटना में एक पुलिस जवान और एक एंट्री करने वाला कर्मचारी ट्रक के नीचे दब गए। दोनों करीब 30 मिनट तक दबे रहे और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गए। देवास के सिविल सर्जन आरके सक्सेना के अनुसार जब दोनों को जिला अस्पताल लाया गया तब तक दोनों की मौत हो गई थी।

 मृत लोगो मे एक पुलिस आरक्षक कमल पारगी निवासी ग्राम बेटली जिला रतलाम और दूसरा कुँवर सिंह डावर निवासी देवास (लोक निर्माण विभाग कर्मचारी) शामिल हैं । दुर्घटना स्थल पर बनी चौकी निर्वाचन कार्य को लेकर एसएसटी टीम के लिए बनाई गई थी।
 

Web Title: Madhya Pradesh: Two people, including policemen, were killed in a truck near Bypass road

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे