मध्य प्रदेश: सिंगरौली में आपस में भिड़ गईं 2 मालगाड़ियां, भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: March 1, 2020 11:15 IST2020-03-01T10:43:45+5:302020-03-01T11:15:10+5:30

मध्य प्रदेश में दो मालवाहक ट्रेनों की टक्कर हो गई। हादसा रविवार (1 मार्च) सुबह हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

Madhya Pradesh Train Accident: 2 Cargo Trains Collide, People Feared Trapped | मध्य प्रदेश: सिंगरौली में आपस में भिड़ गईं 2 मालगाड़ियां, भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत

फोटो- एएनआई

Highlightsमध्य प्रदेश के सिंगरौली में एनटीपीसी की दो मालवाहक ट्रेनों की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीन ड्राइवर हादसे के कारण इंजन में फंस गए थे। मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई।

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एनटीपीसी की दो मालवाहक ट्रेनों की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा रविवार (1 मार्च) सुबह हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन ड्राइवर हादसे के कारण इंजन में फंस गए थे। मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। 

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सिंगरौली में कोयला ले जा रही दो मालगाड़ियां आपस में भिड़ गईं। कहा गया कि लोको पायलट और सहायक लोको पायलट हादसे में फंस गए थे। एनटीपीसी की टीम और पुलिस द्वारा बचाव अभियान चलाया गया।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हादसा रविवार तड़के बैढ़न थाना क्षेत्र के रिहन्द नगर में उस वक्त हुआ जब एक मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी और दूसरी गाड़ी खाली आ रही थी। दोनों ट्रेनें रफ्तार में थीं। दोनों गाड़ियां आमने-सामने टकरा गईं, जिससे कई डिब्बे तितर-बितर हो गए और पलट गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद सीआईएसएफ, एसडीएम और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक ट्रेन का स्टाफ तो कूदकर जान बचाने में सफल रहा लेकिन दूसरी ट्रेन के इंजन में तीन ड्राइवर फंस गए। उनको निकालने के लिए मशक्कत की गई लेकिन वे बचाए नहीं जा सके। क्षतिग्रस्‍त इंजन में फंसे ड्राइवरों में राशिद अहमद, मनदीप कुमार और राम लक्षण बैश्य शामिल थे।

अधिकारियों ने तीनों की हालत गंभीर बताई थी। हादसे में दोनों ट्रेनों के करीब 17 डिब्बे क्षतिग्रस्त बताए जा रहे हैं। रेलवे अधिकारियों ने कहा था कि राहत और बचाव कार्य में अभी दिनभर का समय लग सकता है। इस हादसे में करोड़ों रुपये के नुकसान की बात की जा रही है। 

Web Title: Madhya Pradesh Train Accident: 2 Cargo Trains Collide, People Feared Trapped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे