मध्य प्रदेश: भोपाल गैस पीड़ितों के उपचार के लिये बनाये गये अस्पताल के कुल 14 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा, जानें क्यों 

By भाषा | Published: January 24, 2020 01:38 PM2020-01-24T13:38:30+5:302020-01-24T13:40:05+5:30

बीएमएचआरसी के एक वरिष्ठ सर्जन के मुताबिक संस्थान के कुल 15 डॉक्टरों में से 13 ने बुधवार को इस्तीफा दिया जबकि आज एक और डॉक्टर के इस्तीफे के साथ ही कुल 14 डॉक्टरों ने अपना इस्तीफा दे दिया है।

Madhya Pradesh: till 14 doctors resigned of the BMHRC hospital bhopal known why | मध्य प्रदेश: भोपाल गैस पीड़ितों के उपचार के लिये बनाये गये अस्पताल के कुल 14 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा, जानें क्यों 

BMHRC hospital

Highlightsबीएचएमआरसी में अक्सर आने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि अस्पताल में लगभग 4,000 बाह्यरोगी मरीज आते हैं। यह अस्पताल भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को समुचित उपचार की सुविधा देने के उद्देश्य से बनाया गया है। 

भोपाल गैस पीड़ितों के उपचार के लिये बनाये गये अस्पताल भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) के एक और डॉक्टर ने गुरुवार को अपना इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही अब तक कुल 14 डॉक्टर अपना इस्तीफा दे चुके हैं। डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि उन्हें मरीजों के उपचार के लिये अनुमति अथवा बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

बीएमएचआरसी के एक वरिष्ठ सर्जन ने पीटीआई भाषा को बताया कि संस्थान के कुल 15 डॉक्टरों में से 13 ने बुधवार को इस्तीफा दिया जबकि आज एक और डॉक्टर के इस्तीफे के साथ ही कुल 14 डॉक्टरों ने अपना इस्तीफा दे दिया है।

हमने आज सुबह इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक को इस संबंध में ई-मेल कर दिया है। उन्होंने कहा कि बार बार की दलीलों के बावजूद अस्पताल प्रबंधन डॉक्टरों को पदोन्नति नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमारे पास मरीजों के उपचार के लिये दवाएं और सर्जिकल उपकरण नहीं हैं।

डॉक्टर ने आरोप लगाया कि कई दफा स्थिति इस प्रकार हो जाती है कि हमें आपरेशन की लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है। इस मामले में प्रतिक्रिया के लिये कई दफा संपर्क करने के बावजूद बीएमएचआरसी की निदेशक प्रभा देसिकन से संपर्क नहीं हो सका।

बीएचएमआरसी में अक्सर आने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि अस्पताल में लगभग 4,000 बाह्यरोगी मरीज आते हैं। यह अस्पताल भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को समुचित उपचार की सुविधा देने के उद्देश्य से बनाया गया है। 

Web Title: Madhya Pradesh: till 14 doctors resigned of the BMHRC hospital bhopal known why

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे