मध्यप्रदेश : निवाड़ी जिले में मिट्टी की खदान धंसने से तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: February 16, 2021 21:27 IST2021-02-16T21:27:55+5:302021-02-16T21:27:55+5:30

Madhya Pradesh: Three people killed in mud mine in Niwari district | मध्यप्रदेश : निवाड़ी जिले में मिट्टी की खदान धंसने से तीन लोगों की मौत

मध्यप्रदेश : निवाड़ी जिले में मिट्टी की खदान धंसने से तीन लोगों की मौत

निवाड़ी (मध्य प्रदेश), 16फरवरी निवाड़ी जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर घटवाहा में मंगलवार को मिट्टी की खदान धंसने से तीन लोगों की मौत हो गयी।

निवाड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि हीरालाल कुशवाहा (25) अपने दो अन्य साथी पंकज और संजय रैकवार के साथ खदान से मिट्टी खोद रहे थे। उसी दौरान वह धंस गयी, जिसमें तीनों दब गए।

उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने उन्हें मिट्टी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

सिंह ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में ओरछा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जाँच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Three people killed in mud mine in Niwari district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे