मध्य प्रदेश: शोभा ओझा ने संभाला महिला आयोग अध्यक्ष का पदभार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 18, 2020 06:06 IST2020-03-18T06:06:14+5:302020-03-18T06:06:14+5:30

मंगलवार को कांग्रेस मीडिया सेल की अध्यक्ष शोभा ओझा ने राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर शोभा ओझा ने कहा कि महिलाएं आगे आएं, महिलाएं ताकतवर बनें, यही मेरी कोशिश रहेगी.

Madhya Pradesh: Shobha Ojha takes charge as Women Commission President | मध्य प्रदेश: शोभा ओझा ने संभाला महिला आयोग अध्यक्ष का पदभार

कांग्रेस नेता शोभा ओझा। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश कांग्रेस की मीडिया सेल की अध्यक्ष शोभा ओझा ने राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है.मंगलवार को कांग्रेस मीडिया सेल की अध्यक्ष शोभा ओझा ने राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया.

मध्य प्रदेश कांग्रेस की मीडिया सेल की अध्यक्ष शोभा ओझा ने राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है. मंगलवार को कांग्रेस मीडिया सेल की अध्यक्ष शोभा ओझा ने राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर शोभा ओझा ने कहा कि महिलाएं आगे आएं, महिलाएं ताकतवर बनें, यही मेरी कोशिश रहेगी. फिक्स टाइम में महिलाओं की परेशानी खत्म हो यही मेरा प्रयास रहेगा. महिलाओं को समय पर न्याय मिले, यही कोशिश होगी.

इस दौरान संस्कृति मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ भी शोभा ओझा के साथ मौजूद रहीं. मंत्री साधौ ने कहा है कि शोभा ओझा का चयन सबसे बेहतर है, महिलाओं की समस्याओं का तत्काल निराकरण अब संभव है. शोभा ओझा महिलाओं और बच्चों के लिए अच्छी योजनाएं लेकर आएंगी.

भाजपा की सरकार बनते ही होगी कार्रवाई

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा कि आयोग के पद पर जो भी व्यक्ति आसीन होता है यह वैधानिक नियुक्ति के रूप में नियुक्त किया जाता है, संविधान में किसी की नियुक्ति करने के लिए प्रक्रिया होती है जिसका पालन करना जरूरी है. इसके लिए विज्ञापन जारी किया जाता है और साक्षात्कार के माध्यम से नियुक्ति की जाती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इसको पूरा सब्जी मंडी बना दिया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान और राज्य महिला आयोग के नैतिक मूल्यों का हनन कर रही है, बिना किसी विज्ञापन और साक्षात्कार के कैसे नियुक्ति हो सकती है. उन्होंने साथ ही मामले के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह नियुक्ति हुई है हम इसका विरोध करते है. अगर भाजपा की सरकार बनती है तो संविधान के खिलाफ इस नियुक्ति पर तो शोभा ओझा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Web Title: Madhya Pradesh: Shobha Ojha takes charge as Women Commission President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे