लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश बाढ़: आपदा प्रबंधन में लापरवाही बरतने पर श्योपुर कलेक्टर और एसपी पर गिरी गाज, सरकार ने किया ट्रांसफर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 8, 2021 13:19 IST

मध्य प्रदेश में आई भीषण बाढ़ में कई इलाकों में सरकार और प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन में लापरवाही देखने को मिल रही है. वहीं श्योपुर में भी बाढ़ के दौरान हुई तबाही में लपरवाही बरतने पर जिला कलेक्टर और शहर के एसपी का तबादला कर दिया गया है.

Open in App

मध्य प्रदेश में आई भीषण बाढ़ में कई इलाकों में सरकार और प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन में लापरवाही देखने को मिल रही है. वहीं श्योपुर में भी बाढ़ के दौरान हुई तबाही में लपरवाही बरतने पर जिला कलेक्टर और शहर के एसपी का तबादला कर दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर श्योपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने उनसे राहत बचाव कार्य में प्रशासन की बदइंतजामी की शियाकत की थी जिसके बाद सरकार ने श्योपुर जिला कलेक्टर और एसपी संपत उपाध्याय का ट्रांसफर कर दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्योपुर के बाढ़ प्रभाति इलाकों में लोगों के पास बाढ़ के दौरान अपर्याप्त राहत पहुंची थी. इसके चलते लोगों में खासा गुस्सा था. इस दौरान जब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर यहां पहुचें तो लोगों ने उनके और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया था. कयास लगाए जा रहे है कि लोगों की इस नाराजगी के चलेत ही शहर के कलेक्टर और एसपी का तबादला कर दिया गया है. 

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री और मुरैना सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था. वे मुरैना और श्योपुर जिले में आई बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वह मुरैना और श्योपुर जिले के बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचे हैं और इस आपदा में उनका दुख-दर्द बांटने आए हैं. उन्होंने कहा कि, बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है, इसलिए वे आज बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने इन इलाकों में आए हैं.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, बाढ़ प्रभावित परिवारों को केंद्र व राज्य सरकार से हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी. साथ ही अतिवृष्टि और बाढ़ से खराब हुई अधोसरंचना अभियान बतौर दुरुस्त कराकर बिजली सप्लाई शुरू कराई जाएगी. ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी न हो.

इन दिनों देश के कई राज्य बाढ़ से जूझ रहे हैं. मध्य प्रदेश भी इनमें से एक है. राज्य में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. ग्वालियर से सटे इलाके, दतिया, गुना और शिवपुरी ऐसे इलाके हैं जहां बाढ़ ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ संयुक्त रूप से युद्ध स्तर पर रेस्कूय ऑपरेशन चला रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश के गुना जिले के कई ऐसे जहां भारी बारिश और बाढ़ से हालात बद से बदतर हो गए हैं. गांवों-कस्बों में जलजमाव से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.

टॅग्स :बाढ़शिवराज सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

भारतउथली नदियों में कैसे समाएं सावन-भादों!, कई दशकों के रिकॉर्ड टूटा

भारतमनोरंजन के तिलिस्म को तोड़कर भयावह यथार्थ दिखाए कौन?

भारतकिसानों को सहायता के बाद सक्षम बनाना भी आवश्यक, 6 महीनों में 543 किसानों ने जान दी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई