मध्यप्रदेश: परीक्षा में पूछा 'क्रांतिकारी आतंकवादी' पर सवाल, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताई आपत्ति

By राजेंद्र पाराशर | Updated: December 28, 2019 06:09 IST2019-12-28T06:09:01+5:302019-12-28T06:09:01+5:30

मध्यप्रदेश के जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से संबद्ध गुना के शासकीय कालेज में एम ए की राजनीति शास्त्र की परीक्षा में प्रश्नपत्र में देश के क्रांतिकारियों को आतंकवादी बताते हुए उनमें और उग्रवादियों में अंतर पूछा गया था.

Madhya Pradesh: Question on 'revolutionary terrorist' asked in exam, former CM Shivraj Singh Chauhan objected | मध्यप्रदेश: परीक्षा में पूछा 'क्रांतिकारी आतंकवादी' पर सवाल, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताई आपत्ति

मध्यप्रदेश: परीक्षा में पूछा 'क्रांतिकारी आतंकवादी' पर सवाल, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताई आपत्ति

Highlightsयह मामला जब मीडिया में आया तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस पर आपत्ति जताई है.उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर में प्रश्न-पत्रों में क्रांतिकारियों को आतंकवादी लिखे जाने पर जांच के आदेश दिए हैं.

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय की एम की राजनीति शास्त्र की परीक्षा में क्रांतिकारी आतंकवादी पर सवाल पूछे जाने पर आपत्ति उठाई है. उन्होंने इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

मध्यप्रदेश के जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से संबद्ध गुना के शासकीय कालेज में एम ए की राजनीति शास्त्र की परीक्षा में प्रश्नपत्र में देश के क्रांतिकारियों को आतंकवादी बताते हुए उनमें और उग्रवादियों में अंतर पूछा गया था. जिस मामले पर छात्र संगठन डेमोक्रेटिक स्टूडेंट आर्गनाइजेशन (डीएसओ) ने कालेज प्रबंधन के समक्ष कड़ी आपत्ति जताई थी.

यह मामला जब मीडिया में आया तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस पर आपत्ति जताई है. उन्होंने ट्वीट कर जीवाजी विश्वविद्यालय के एम ए थर्ड सेमेस्टर में राजनीति शास्त्र की परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र की प्रति पोस्ट की है. प्रश्नपत्र में एक प्रश्न में पूछा गया है कि क्रांतिकारी आतंकवादियों के कार्यकलाप का वर्णन कीजिए. उग्रवादी और क्रांतिकारी आतंकवादियों में अंतर पूछा गया है.

चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि इसे शर्मनाक और दुखदायी बताते हुए कहा है कि जिनके बलिदान के कारण हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. उन्हें कोई कैसे आतंकवादी कह सकता है. उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले में तुरंत ही ऐसे गैर जिम्मेदाराना लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

गलत जानकारी पर होगी सख्त कार्यवाही

उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर में प्रश्न-पत्रों में क्रांतिकारियों को आतंकवादी लिखे जाने पर जांच के आदेश दिए हैं. पटवारी ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को तीन दिन में समिति द्वारा जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है.
 

Web Title: Madhya Pradesh: Question on 'revolutionary terrorist' asked in exam, former CM Shivraj Singh Chauhan objected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे