मध्य प्रदेश: ओले के साथ हुई बारिश, कोहरे से घिरे कई शहर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 3, 2020 05:33 IST2020-01-03T05:33:55+5:302020-01-03T05:33:55+5:30

मध्य प्रदेश में नए साल में मौसम ने तीखे तेवर दिखाए हैं. साल के पहले दिन बुधवार से कई जिलों में बारिश और ओले गिरने की खबरें आईं, जिससे फसल को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं गुरुवार को भी कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे, जिसके चलते ठंड और बढ़ गई.

Madhya Pradesh: Public life becomes difficult after Rain with hailstorm & fog | मध्य प्रदेश: ओले के साथ हुई बारिश, कोहरे से घिरे कई शहर

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

मध्य प्रदेश के कई जिलों में ओलों के साथ बारिश हुई है, तो कई शहर कोहरे से घिर गए. घने कोहरे का असर रेल और विमान सेवाओं पर भी पड़ा है. ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है, तो फ्लाइट भी लेट हो रही है. मौसम के इस तीखे तेवर से लोग परेशान हो गए तो वहीं किसान अपनी फसल को लेकर फिर चिंतित हुआ है.

मध्य प्रदेश में नए साल में मौसम ने तीखे तेवर दिखाए हैं. साल के पहले दिन बुधवार से कई जिलों में बारिश और ओले गिरने की खबरें आईं, जिससे फसल को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं गुरुवार को भी कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे, जिसके चलते ठंड और बढ़ गई.

ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ अब राज्य के मालवा अंचल में घने कोहरे और बारिश के साथ ओलावृष्टि की खबरें आ रही हैं. राज्य के सिवनी, बालाघाट के अलावा शहडोल और इंदौर संभाग के जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है, जिससे ठंड तो बढ़ी है साथ ही रेल और विमान यातायात भी प्रभावित हुआ है. राज्य के इंदौर में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते मुंबई जाने वाले इंडिगो, दिल्ली जाने वाली एयर इडिंया की फ्लाइटें विलंब से उड़ान भर पाई. इसी तरह उतर भारत और दिल्ली की ओर से मध्यप्रदेश आने वाली ट्रेनें करीब 8 से 10 घंटे की देरी से चल रही है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

राजधानी भोपाल में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. इसके साथ ही शहर सुबह से ही गहरे कोहरे की चादर में लिपटा रहा. भोपाल में धुंध के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिसका असर सड़क और रेल यातायात पर पड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भोपाल में बारिश होने की संभावना है. वहीं बारिश होने के कारण ठंड और बढ़ सकती है. मौसम विभाग की माने तो आगामी तीन से चार दिनों तक इसी तरह के मौसम के बने रहने की संभावना है.

फसलों के नुकसान की आशंका

ओलावृष्टि होने से प्रदेश का किसान एक बार फिर अपनी फसल को लेकर चिंतित हुआ है. बारिश और ओलो से फसलों को भारी नुकसान की आशंका है. कृषि विभाग ने फसलों को पाले से बचाव के लिए किसानों को सलाह दी है. विभाग द्वारा कहा गया है कि पाले से बचाव के लिए फसलों में हल्की सिचाई करें. खेत के चारों कोनों में धुंआ करके भी पाले के प्रकोप से फसल को बचाया जा सकता है.

जबलपुर, रीवा, सागर संभागों में हो सकती है ओलावृष्टि

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी 24 घंटों के दौरान शहडोल, जबलपुर, रीवा और सागर संभागों के जिलों में ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसी तरह राज्य के उज्जैन, इंदौर, भोपाल संभाग के जिलों में हल्का, मध्यम कोहरा और सागर, रीवा, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के होशंगाबाद संभाग के जिलों के अलावा बुरहानपुर, गुना, शिवपुरी, नीमच और मंदसौर जिलों में आगामी 24 घंटों के दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.
 

Web Title: Madhya Pradesh: Public life becomes difficult after Rain with hailstorm & fog

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे