मध्य प्रदेशः प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की समिति में शामिल करने का विरोध, कांग्रेस नेताओं ने कही ये बातें
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 22, 2019 05:40 IST2019-11-22T05:40:50+5:302019-11-22T05:40:50+5:30
भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति में शामिल किए जाने का कांग्रेस ने विरोध किया है. कांग्रेस ने इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

मध्य प्रदेशः प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की समिति में शामिल करने का विरोध, कांग्रेस नेताओं ने कही ये बातें
भोपाल से भाजपा की सांसद प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति में शामिल किए जाने का कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया है. प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है. उन्होंने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर को इस तरह सदस्य बनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं इसकी निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि समिति में एक अपराधी को शामिल करना दुर्भाग्यपूर्ण है.
शर्मा ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त प्रज्ञा द्वारा दिए गए बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि मैं उन पर कार्रवाई करुंगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जिन पर बम ब्लास्ट में शामिल होने के आरोप लगे हों, जिनके ऊपर सुनील जोशी की हत्या का मुकदमा चला था, वो क्या देश की रक्षा करेंगी. वर्मा ने कहा कि देखते हैं प्रज्ञा ठाकुर कितनी रक्षा करती हैं. उन्होंने कहा कि इस सबके बाद भी रक्षा मंत्रालय की समिति में शामिल किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.के.मिश्रा ने कहा कि इसे आजाद भारत की घोर विडंबना ही कहा जाएगा कि एक बम विस्फोट की आरोपी रक्षा समिति में शामिल किया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अब तो ऐसा लगता है कि शायद इस मुल्क की रक्षा भगवान राम भी नहीं कर पाएंगे.
उल्लेखनीय है कि प्रज्ञा अपने बयानों की वजह से विवादों में रही हैं. लोकसभा चुनाव और उसके बाद भी उनका नाम विवादों में रहा है. शहीद हेमंत करकरे और गोडसे को लेकर दिए उनके बयान पर पार्टी से उनको फटकार भी लगी थी.