कमलनाथ सरकार पर लगातार हमलावर हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- बिजली कटौती है बड़ी समस्या

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 16, 2019 05:52 AM2019-10-16T05:52:59+5:302019-10-16T05:52:59+5:30

मुख्यमंत्री कमलनाथ को पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक और पत्र लिखकर यह मांग की है. सिंधिया इन दिनों ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर हैं और वे लगातार लोगों से मिल रहे हैं. इस दौरान लोगों की समस्याओं को लेकर वे मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी पत्र लिख रहे हैं. 

Madhya pradesh: power cuts are a big problem says Jyotiraditya Scindia | कमलनाथ सरकार पर लगातार हमलावर हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- बिजली कटौती है बड़ी समस्या

File Photo

Highlightsकांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी जिले के करेरा क्षेत्र में बिजली कटौती बड़ी समस्या है, यहां किसानों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति कराई जाए. उन्होंने कहा कि बारिश से खराब हुई फसलों का जल्द सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी जिले के करेरा क्षेत्र में बिजली कटौती बड़ी समस्या है, यहां किसानों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति कराई जाए. उन्होंने कहा कि बारिश से खराब हुई फसलों का जल्द सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए.

मुख्यमंत्री कमलनाथ को पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक और पत्र लिखकर यह मांग की है. सिंधिया इन दिनों ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर हैं और वे लगातार लोगों से मिल रहे हैं. इस दौरान लोगों की समस्याओं को लेकर वे मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी पत्र लिख रहे हैं. 

भिंड, श्योपुर के बाद अब उन्होंने शिवपुरी जिले के लोगों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है. सिंधिया ने पत्र में मुख्यरुप से दो समस्याओं को उठाया है. उन्होंने शिवपुरी जिले के करेरा में अतिवृष्टि होने से किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर पत्र में लिखा है कि यहां पर तत्काल सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए, ताकि किसान रवि सीजन की फसल की बुवाई कर सकें. 

वहीं उन्होंने इस क्षेत्र की दूसरी बड़ी समस्या के रूप में बिजली की कटौती को बताया है. उन्होंने कहा है कि आमजन को यहां पर निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जाए.

सिंधिया ने पत्र में लिखा है कि करेरा कृषि उपज मंडल में बड़े स्तर पर अतिक्रमण है. मंडी परिसर में बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जाना जरुरी है. पत्र में सिंधिया ने कहा है कि जिला पंचायतों में बीआरजीएफ योजना के तहत कई योजनाएं संचालित की जाती थीं, उन पर अभी रोक लग जाने से विकास कार्य प्रभावित हो रहा है, इस रोक को हटाई जाए, ताकि विकास के कार्य प्रभावित न हों.

Web Title: Madhya pradesh: power cuts are a big problem says Jyotiraditya Scindia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे