मध्य प्रदेश: 24 परिवारों का 1 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट IPL सट्टेबाजी में हारा पोस्टमास्टर, गिरफ्तार

By विशाल कुमार | Updated: May 25, 2022 10:08 IST2022-05-25T10:01:23+5:302022-05-25T10:08:58+5:30

मध्य प्रदेश के सागर जिला स्थित बीना उप डाकघर के पोस्टमास्टर विशाल अहिरवार को 20 मई को बीना राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

madhya pradesh postmaster-lost-1-crore-in-ipl-bets-he-used-fixed-deposits-of-24-families | मध्य प्रदेश: 24 परिवारों का 1 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट IPL सट्टेबाजी में हारा पोस्टमास्टर, गिरफ्तार

मध्य प्रदेश: 24 परिवारों का 1 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट IPL सट्टेबाजी में हारा पोस्टमास्टर, गिरफ्तार

Highlightsपुलिस ने कहा कि आरोपी पोस्टमास्टर ने फर्जी एफडी खातों के लिए असली पासबुक जारी की।पिछले दो साल से आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजी में पूरा पैसा लगा दिया।बताया जा रहा है कि उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में एक पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर पर दो दर्जन परिवारों के एक करोड़ रुपये को कथित तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सट्टे में लगाने का आरोप है। 24 परिवारों की यह राशि सागर जिले के उप डाकघर में जमा करने के लिए दी गई थी।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, बीना उप डाकघर के पोस्टमास्टर विशाल अहिरवार को 20 मई को बीना राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी पोस्टमास्टर ने फर्जी एफडी खातों के लिए असली पासबुक जारी की और पिछले दो साल से आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजी में पूरा पैसा लगा दिया।

बीना-जीआरपी थाना प्रभारी अजय धुर्वे ने कहा कि गिरफ्तार सब पोस्टमास्टर विशाल अहिरवार पर अभी धारा 420 आईपीसी (धोखाधड़ी) और 408 आईपीसी (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच के परिणाम के आधार पर मामले में और धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।

Web Title: madhya pradesh postmaster-lost-1-crore-in-ipl-bets-he-used-fixed-deposits-of-24-families

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे